गोड्डा : महगामा में 4 दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जल कर राख
Mahagama (Godda) : ऊर्जानगर महगामा में गुरुवार की रात आग लगने से चार दुकानें जलकर राख हो गईं. रात करीब एक बजे हुई आगजनी की इस घटना में दुकानदारों को लाखों रुपए का नकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, वहां सब्जी दुकान, सैलून व चाय की दुकानें आग की चपेट में आ गईं. एक […]

Mahagama (Godda) : ऊर्जानगर महगामा में गुरुवार की रात आग लगने से चार दुकानें जलकर राख हो गईं. रात करीब एक बजे हुई आगजनी की इस घटना में दुकानदारों को लाखों रुपए का नकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, वहां सब्जी दुकान, सैलून व चाय की दुकानें आग की चपेट में आ गईं. एक दुकान से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते अन्य तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार घर से दौड़े–दौड़े आए और आग बुझाने में जुट गए. तब तक सब कुछ जलकर समाप्त हो चुका था. सुचना पर फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी ईसीएल ललमटिया कोलियरी से पहुंची, तब तक सिर्फ राख ही बचा हुआ था.
इस बीच एक अन्य खबर के अनुसार, गोड्डा–पीरपैंती मुख्य मार्ग पर दो कारों के बीच आमने–सामने टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें : रांची : पेसा कानून के समर्थन में मिलकर आंदोलन छेड़ने का संकल्प
What's Your Reaction?






