अडानी ग्रुप के शेयरों में मचा हाहाकार, 22 प्रतिशत तक गिरे
Lagatar News Network अमेरिका की अदालत में गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले की खबर के बाद अडानी ग्रूप्स के शेयरों में हाहाकार मचा हुआ है. अडानी ग्रुप्स की कंपनियों के शेयर 22 प्रतिशत तक लुढ़क गये हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जैसे ही शेयर बाजार खुला, अडानी ग्रुप्स की कंपनियों के शेयरों में […] The post अडानी ग्रुप के शेयरों में मचा हाहाकार, 22 प्रतिशत तक गिरे appeared first on lagatar.in.
Lagatar News Network
अमेरिका की अदालत में गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामले की खबर के बाद अडानी ग्रूप्स के शेयरों में हाहाकार मचा हुआ है. अडानी ग्रुप्स की कंपनियों के शेयर 22 प्रतिशत तक लुढ़क गये हैं. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जैसे ही शेयर बाजार खुला, अडानी ग्रुप्स की कंपनियों के शेयरों में गिरावट शुरु हो गयी. एक समय अडानी ग्रीन के शेयर में 22 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.
अडानी पावर के शेयर 14 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट के शेयर 15 प्रतिशत गिरे
दिन के 10.30 बजे अडानी ग्रुप्स की कंपनियों एसीसी में 12 प्रतिशत, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 10 प्रतिशत, अडानी पोर्ट में 10 प्रतिशत, अडानी पावर के शेयर में 14 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट के शेयर 15 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस के शेयर में 13 प्रतिशत, अडानी विलमर के शेयर में 10 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयर में 9.6 प्रतिशत की गिरावट हो चुकी थी. उल्लेखनीय है कि बुधवार की आयी रिपोर्ट कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने भारत के अधिकारियों को 20 अरब रुपये (20,00 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी. यह रिश्वत अंतरराष्ट्रीय बाजार के पुंजी जुटाने के लिए गलत रिपोर्ट तैयार करने के लिए दी गयी.
The post अडानी ग्रुप के शेयरों में मचा हाहाकार, 22 प्रतिशत तक गिरे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?