राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दी 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
प्रधानमंत्री मोदी श्री अडानी की रक्षा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं. अडानी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए. उन्हें माधुरी बुच बचा रही है जो उनके स्टॉक की कीमतों को नियंत्रित करती हैं. उन्हें भी पद से हटाना चाहिए. NewDelhi : राहुल गांधी ने कहा है कि राज्यों […] The post राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दी 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी appeared first on lagatar.in.
प्रधानमंत्री मोदी श्री अडानी की रक्षा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं. अडानी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए. उन्हें माधुरी बुच बचा रही है जो उनके स्टॉक की कीमतों को नियंत्रित करती हैं. उन्हें भी पद से हटाना चाहिए.
NewDelhi : राहुल गांधी ने कहा है कि राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने 2000 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है, गौतम अडानी को गिरफ्तार किया जाये. राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉंफ्रेंस ने आरोप लगाते हुए यह मांग की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यह अब अमेरिका में बहुत स्पष्ट और स्थापित है कि श्री अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि श्रीमान अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में क्यों घूम रहे हैं. गौतम अडानी ने स्पष्ट रूप से 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.हम इसे बार-बार उठाते रहे हैं. यह एक पुष्टि है हम जो कह रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी श्री अडानी की रक्षा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं.
#WATCH | Delhi: On US prosecutors charging Gautam Adani and others in alleged Solar Energy contract bribery case, Lok Sabha LoP and Congress leader Rahul Gandhi say, “It is now pretty clear and established in America that Mr Adani has broken both Indian law and American laws. He… pic.twitter.com/1QfbKIjthT
— ANI (@ANI) November 21, 2024
अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं
राहुल गांधी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं. यहां कई मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है कहा कि अडानी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है, लेकिन वह (अडानी) बेखौफ घूम रहे हैं. हम इसे बार-बार दोहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री अदानी को बचा रहे है प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं. राहुल गांधी ने जेपीसी की मांग दोहराई.
राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया था कि एक हैं तो सेफ हैं. इंडिया में अडानी जी और मोदी जी एक हैं तो सेफ हैं. भारत में अडानी जी का कोई कुछ नहीं कर सकता है. एक सीएम 10-15 करोड़ के आरोप में जेल चला जाता है लेकिन अडानी जी 2 हजार रुपये का स्कैम करते हैं. कारण है पीएम उनको प्रोटक्ट करते हैं. पीएम मोदी अडानी को बचा रहे हैं, और वो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
अमेरिका में उन्होंने क्राइम किया है दो हजार करोड़ रुपये का स्कैम है
राहुल गांधी ने कहा, अमेरिका में उन्होंने क्राइम किया है दो हजार करोड़ रुपये का स्कैम है. मगर हिंदुस्तान में अडानी जी का कोई कुछ नहीं कर सकता है. अडानी जी को अऱेस्ट होना चाहिए. माधुरी बुच को हटाया जाना चाहिए और उनकी जांच होनी चाहिए. प्रधानमंत्री जी इस व्यक्ति को 100 फीसदी बचा रहे हैं. ये व्यक्ति भाजपा को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. हमारी जेपीसी की मांग है. हम कहना चाहते हैं कि अडानी जी को अरेस्ट किया जाना चाहिए. उन्हें माधुरी बुच बचा रही है जो उनके स्टॉक की कीमतों को नियंत्रित करती हैं. उन्हें भी पद से हटाना चाहिए.
साथ ही राहुल ने कहा कि हम जानते हैं कि अडानी का कुछ नहीं होने वाला है. कहा कि अगर वो लीगल तरीके से काम कर रहे हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं है. अगर सरकार को लग रहा है कि कुछ गड़बड़ है तो वह जांच करे. शुरुआत तो वहीं से होगी ना कि अडानी जी को पकड़िए और उन्हें अंदर करिए फिर पूछताछ करिए.
गौतम अडानी, सागर अडानी सहित 7 वरिष्ठ व्यावसायिक अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट
जान लें कि भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी पर 21 अरब रुपये से ज्यादा की रिश्वत और धोखाधड़ी की योजना बनाने के आरोप लगे हैं. अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित 7 अन्य वरिष्ठ व्यावसायिक अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आरोप है कि इन्होंने सोलर प्लांट से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 21 अरब रुपये अधिक की रिश्वत देने का वादा किया था. सवाल है कि जब आरोप भारत में घूस देने के लगे हैं तो कार्रवाई की तैयारी अमेरिका क्यों कर रहा है?
The post राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दी 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?