अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ बने सीआईए चीफ, काश पटेल भी थे कतार में, एलन मस्क और रामास्वामी को नयी जिम्मेवारी

 Washington : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व कांग्रेस सदस्य और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जॉन रैटक्लिफ को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) का निदेशक नियुक्त किया है. यह उन अटकलों के विपरीत है, जिनमें कहा जा रहा था कि यह पद भारतीय-अमेरिकी काश पटेल को दिया जायेगा. कश्यप प्रमोद विनोद पटेल उर्फ काश पटेल […] The post अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ बने सीआईए चीफ, काश पटेल भी थे कतार में, एलन मस्क और रामास्वामी को नयी जिम्मेवारी appeared first on lagatar.in.

Nov 13, 2024 - 17:30
 0  1
अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ बने सीआईए चीफ, काश पटेल भी थे कतार में, एलन मस्क और रामास्वामी को नयी जिम्मेवारी

 Washington : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व कांग्रेस सदस्य और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जॉन रैटक्लिफ को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) का निदेशक नियुक्त किया है. यह उन अटकलों के विपरीत है, जिनमें कहा जा रहा था कि यह पद भारतीय-अमेरिकी काश पटेल को दिया जायेगा. कश्यप प्रमोद विनोद पटेल उर्फ काश पटेल को ट्रंप के सबसे वफ़ादार लोगों में गिना जाता है. पूर्व राष्ट्रपति के प्रति काश पटेल की अटूट निष्ठा को देखते हुए, उन्हें सीआईए निदेशक का पद मिलने की व्यापक उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक का पद अभी भी खाली है

काश पटेल को ट्रंप प्रशासन में एक प्रमुख भूमिका मिलने की संभावना अभी खत्म नहीं हुई हैं. राष्ट्रीय खुफिया निदेशक का पद अभी भी खाली है. वह इससे पहले अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में राष्ट्रपति के डिप्टी असिस्टेंट और आतंकवाद निरोधक विभाग के वरिष्ठ निदेशक रह चुके हैं.

जॉन रैटक्लिफ पिछले ट्रम्प प्रशासन में खुफिया निदेशक थे. ट्रम्प की तरफ से एक बयान में कहा गया, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नेशनल इंटेलिजेंस के पूर्व निदेशक जॉन रैटक्लिफ सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक के रूप में काम करेंगे.

बयान में कहा गया जॉन रैटक्लिफ हमेशा अमेरिकी जनता के प्रति सच्चाई और ईमानदारी समर्थक रहे हैं. जब 51 खुफिया अधिकारी हंटर बाइडेन के लैपटॉप के बारे में झूठ बोल रहे थे, तो जॉन रैटक्लिफ अमेरिकी लोगों को सच्चाई बता रहे थे  ट्रंप ने कहा, मैं जॉन को हमारे देश के दोनों सर्वोच्च खुफिया पदों पर सेवा देने वाले पहले व्यक्ति के रूप में देखना चाहता हूं.

कांग्रेस सदस्य माइक वाल्ट्ज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाये गये 

ट्रंप ने क अरकंसास के पूर्व गवर्नर माइक हकाबी को इजराइल में अपना राजदूत चुना है. अहम पदों पर लगातार की जा रही घोषणाओं के तहत ट्रंप ने कांग्रेस सदस्य माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाने का भी फैसला किया और कहा कि वह चीन, रूस, ईरान तथा वैश्विक आतंकवाद के कारण उत्पन्न हुए खतरों पर विशेषज्ञ हैं. उन्होंने ‘फॉक्स न्यूज’ के लोकप्रिय प्रस्तोता और पूर्व सैनिक पीट हेगसेट (44) को अपना रक्षा मंत्री  नामित किया है.   साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को अपना होमलैंड सुरक्षा मंत्री नामित किया है.

एलन मस्क और रामास्वामी को ट्रंप ने दी अहम जिम्मेदारी   

डोनाल्ड ट्रंप ने उद्योगपति एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को नये डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) के लिए चुना है. इन उद्योगपतियों का काम सरकार को सलाह देना होगा. मंगलवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इन नियुक्तियों की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि डीओजीई संभवतः हमारे समय का मैनहट्टन प्रोजेक्ट बन सकता है. मैनहट्टन प्रोजेक्ट का मकसद द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका द्वारा रिकॉर्ड समय में परमाणु हथियार विकसित करने था.

डीओजीई की सभी कार्रवाइयों को ऑनलाइन पोस्ट किया जायेगा

इस ऐलान के बाद मस्क ने दावा किया, इससे पूरी प्रणाली में और सरकारी फिजूलखर्ची में शामिल सभी लोगों में हलचल मच जायेगी!” उन्होंने एक्स पर लिखा: अधिकतम पारदर्शिता के लिए डीओजीई की सभी कार्रवाइयों को ऑनलाइन पोस्ट किया जायेगा. जब भी जनता को लगे कि हम किसी महत्वपूर्ण चीज में कटौती कर रहे हैं या किसी बेकार चीज में कटौती नहीं कर रहे हैं, तो हमें बताएं! यह बेहद दुखद और बेहद मनोरंजक दोनों होगा (स्माइली इमोजी के साथ).

रामास्वामी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट की, हम धीरे-धीरे नहीं चलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एलन मस्क को टैग भी किया. हालांकि विभाग किस तरह काम करेगा, फ्रेमवर्क क्या होगा इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है. ट्रंप ने अपने वक्तव्य में कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के डीओजीई का नेतृत्व करेंगे. चूंकि यह एक नया विभाग है, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि इसके नेता कैबिनेट में होंगे या नहीं, उन्हें सीनेट द्वारा पुष्टि की जायेगी या नहीं, तथा उनके पद क्या होंगे.

The post अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ बने सीआईए चीफ, काश पटेल भी थे कतार में, एलन मस्क और रामास्वामी को नयी जिम्मेवारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow