अमेरिका : तूफान हेलेन का कहर, 93 लोगों की मौत, लाखों लोग बिना बिजली रहने को विवश

 Florida : दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में तूफान हेलेन ने भारी तबाही मचाई है. तूफान की वजह से जहां 93 लोगों की मौत हो गयी, वहीं लाखों लोग बिजली के बिना रहने को विवश है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आश्वासन दिया कि उनका प्रशासन तूफान हेलेन से प्रभावित लोगों को जरूरी मदद और संसाधन प्रदान करने […] The post अमेरिका : तूफान हेलेन का कहर, 93 लोगों की मौत, लाखों लोग बिना बिजली रहने को विवश appeared first on lagatar.in.

Oct 1, 2024 - 05:30
 0  1
अमेरिका : तूफान हेलेन का कहर, 93 लोगों की मौत, लाखों लोग बिना बिजली रहने को विवश

 Florida : दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में तूफान हेलेन ने भारी तबाही मचाई है. तूफान की वजह से जहां 93 लोगों की मौत हो गयी, वहीं लाखों लोग बिजली के बिना रहने को विवश है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आश्वासन दिया कि उनका प्रशासन तूफान हेलेन से प्रभावित लोगों को जरूरी मदद और संसाधन प्रदान करने के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहा है. बाइडेन ने एक्स पर लिखा, तूफान के मद्देनजर चल रहे राहत और बचाव कामों को लेकर मेरी टीम मुझे लगातार जानकारी दे रही है.

उत्तरी कैरोलिना में  36, दक्षिण कैरोलिना में कम से कम 25 लोगों की मौत

मेरा प्रशासन लोगों को जरूरी मदद और संसाधन पहुंचाने के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. जैसा कि हम राहत और बचाव कार्यों को मदद देना जारी रखेंगे.” राष्ट्रपति ने आगे कहा, “जिल और मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिन्होंने तूफान हेलेन में अपने प्रियजनों को खो दिया और जिनके घर, व्यवसाय इस भयानक तूफान से प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी कैरोलिना में कम से कम 36 लोग मारे गए. वहीं दक्षिण कैरोलिना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें सलूडा काउंटी के दो फायर फाइटर्स भी शामिल हैं.

जॉर्जिया में कम से कम 17 लोगों की मौत की खबर 

गवर्नर ब्रायन केम्प के प्रवक्ता के अनुसार जॉर्जिया में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी. गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने शनिवार को कहा कि फ्लोरिडा में कम से कम 11 लोगों की मौत होने की सूचना है, इनमें पिनेलस काउंटी में डूबने वाले कई लोग शामिल हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वर्जीनिया में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि टेनेसी में भी दो लोग मारे गये. काउंटी मैनेजर एवरिल पिंडर ने रविवार को बताया कि उत्तरी कैरोलिना के बनकॉम्बे काउंटी को ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से लगभग 600 लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट मिली है.

कमला हैरिस  तूफान  प्रभावित  दक्षिण-पूर्वी अमेरिका की यात्रा करेंगी

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि वह तूफान हेलेन के लिए संघीय प्रतिक्रिया पर आयोजित ब्रीफिंग में भाग लेंगी, वह अपने अभियान की यात्रा को छोटा कर देंगी,  क्योंकि वह तूफान से तबाह हुए दक्षिण-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा की योजना बना रही हैं

The post अमेरिका : तूफान हेलेन का कहर, 93 लोगों की मौत, लाखों लोग बिना बिजली रहने को विवश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow