आदिवासी नेता मोहन चरण माझी होंगे ओडिशा के नये सीएम, भाजपा विधायक दल की मीटिंग में लगी मुहर
Bhubaneshwar : ओडिशा के नये सीएम आदिवासी नेता क्योंझर के विधायक मोहन चरण माझी होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में ओडिशा भाजपा के विधायकों ने सर्वसम्मति से मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुन लिया. मोहन माझी कल सीएम पद की शपथ लेंगे सीएम मोहन माझी के साथ दो डिप्टी सीएम भी […]
Bhubaneshwar : ओडिशा के नये सीएम आदिवासी नेता क्योंझर के विधायक मोहन चरण माझी होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में ओडिशा भाजपा के विधायकों ने सर्वसम्मति से मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुन लिया. मोहन माझी कल सीएम पद की शपथ लेंगे सीएम मोहन माझी के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाये गये हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Odisha CM-designate Mohan Charan Majhi addresses a press conference in Bhubaneswar.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/4jjmBZXDrD
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
VIDEO | BJP leader Mohan Charan Majhi elected as Leader of Legislative Party in Odisha. pic.twitter.com/EV4OTPGCSD
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
सभी विधायकों ने इस फैसले पर मुहर लगाई है
पहली बार विधायक चुनी गयीं प्रभाती प्रविदा और छह बार के विधायक केवी सिंह और डिप्टी सीएम होंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि सभी विधायकों ने इस फैसले पर मुहर लगाई है.
जान लें कि मुख्यमंत्री के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये थे. दोनों केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में मोहन माझी के नाम पर मुहर लगी. माझी ने क्योंझर सीट पर बीजेडी के उम्मीदवार को 11,577 वोटों से हराया.
What's Your Reaction?