गुजरात : सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, सात लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Gujrat :  गुजरात के सूरत में शनिवार की दोपहर में बड़ा हादसा हो गया था. यहां सचिन इलाके में एक छह मंजिला इमारत भरभराकर गिर गयी. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है. शनिवार देर रात मलबे से छह और शव बरामद किये गये. जिसके बाद इस हादसे में जान गंवाने […]

Jul 7, 2024 - 17:30
 0  5
गुजरात :  सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, सात लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Gujrat :  गुजरात के सूरत में शनिवार की दोपहर में बड़ा हादसा हो गया था. यहां सचिन इलाके में एक छह मंजिला इमारत भरभराकर गिर गयी. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है. शनिवार देर रात मलबे से छह और शव बरामद किये गये. जिसके बाद इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गयी. मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है. डीसीपी राजेश परमार  ने आज रविवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक महिला को बचा लिया गया है. अभी तक सात शव बरामद किये गये हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मलबा हटाने का काम जारी रहेगा.

एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया, इलाज जारी 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पाल इलाके में स्थित छह मंजिला इमारत शनिवार दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर ढह गयी थी. इमारत के ढहने से मलबे में कई लोग दब गये थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया. इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं एक शव शनिवार रात को निकाला गया. बचाव टीम पूरी रात मलबा हटाती रही. देर रात रेस्क्यू टीम ने मलबे से छह और शव बरामद किये. अभी भी राहत-बचाव कार्य जारी है. इस बात की जानकारी  सचिन जीआईडीसी पुलिस थाना के निरीक्षक जिग्नेश चौधरी ने दी.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow