कराची में जोरदार विस्फोट, दो चीनी नागरिक समेत कई की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी

Islamabad :  पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जोरदार विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कई पाकिस्तानी नागरिक मारे गये हैं. इसके अलावा दो चीनी नागरिक (श्रमिक) समेत तीन विदेशी नागरिकों की भी मौत हो गयी है. जबकि एक चीनी नागरिक समेत करीब 17 […] The post कराची में जोरदार विस्फोट, दो चीनी नागरिक समेत कई की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी appeared first on lagatar.in.

Oct 7, 2024 - 17:30
 0  2
कराची में जोरदार विस्फोट, दो चीनी नागरिक समेत कई की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी

Islamabad :  पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जोरदार विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कई पाकिस्तानी नागरिक मारे गये हैं. इसके अलावा दो चीनी नागरिक (श्रमिक) समेत तीन विदेशी नागरिकों की भी मौत हो गयी है. जबकि एक चीनी नागरिक समेत करीब 17 लोगों के घायल होने की खबर है. पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने सोमवार को  इस घटना की पुष्टि की है.

प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारी

घटना के संबंध में चीनी दूतावास ने बताया कि जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास  पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के एक काफिले पर रविवार रात करीब 11 बजे आतंकवादियों ने हमला किया. इस जोरदार धमाके के बाद आग लग गयी, जिससे कई गाड़ियां जल गयी. एएनआई ने हमले का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है, उसमें देखा जा सकता है कि कारों से आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठ रहा है. घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे थे. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने सोशल मीडिया पर ली है. हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.  बीएलए के आत्मघाती दस्ते मजीद ब्रिगेड ने बताया कि यह हमला कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निकल रहे चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के उच्चस्तरीय काफिले पर किया गया था. इस हमले में आत्मघाती वाहन बम का इस्तेमाल हुआ था.

दूतवास ने चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा की मांग की

चीनी दूतावास ने बयान जारी कर इस घटना की निंदा की और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की. इस हमले के बाद चीन और पाकिस्तान मिलकर स्थिति को संभालने में जुटा है. चीनी दूतावास ने पाकिस्तान से घायलों का उचित इलाज करने, हमले की गहराई से जांच करने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. साथ ही चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया. दूतावास ने पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों और कंपनियों को सुरक्षा पर ध्यान देने, स्थानीय हालात पर नजर रखने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की सलाह दी.

The post कराची में जोरदार विस्फोट, दो चीनी नागरिक समेत कई की मौत, BLA ने ली जिम्मेदारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow