XLRI : एक्सएलआरआई में एडमिशन का बदला ट्रेंड, एचआरएम में 50 प्रतिशत नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले विद्यार्थियों का एडमिशन

Jamshedpur (Anand Mishra) : इस बार एक्सएलआरआई में एडमिशन का ट्रेंड बदला है. दो साल के मैनेजमेंट के कोर्स में अब तक इंजीनियरों का दबदबा रहता था. वहीं, इस बार बिजनेस मैनेजमेंट के साथ ही ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में भी ये मिथक टूटी है. सत्र 2024-2026 में मैनेजमेंट ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में 50 प्रतिशत विद्यार्थी […]

Jun 11, 2024 - 17:30
 0  6
XLRI : एक्सएलआरआई में एडमिशन का बदला ट्रेंड, एचआरएम में 50 प्रतिशत नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले विद्यार्थियों का एडमिशन

Jamshedpur (Anand Mishra) : इस बार एक्सएलआरआई में एडमिशन का ट्रेंड बदला है. दो साल के मैनेजमेंट के कोर्स में अब तक इंजीनियरों का दबदबा रहता था. वहीं, इस बार बिजनेस मैनेजमेंट के साथ ही ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में भी ये मिथक टूटी है. सत्र 2024-2026 में मैनेजमेंट ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में 50 प्रतिशत विद्यार्थी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं, लेकिन पहली बार संस्थान में 50 प्रतिशत नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के विद्यार्थियों को भी एडमिशन मिल सका है. हालांकि बिजनेस मैनेजमेंट में कुल 55 प्रतिशत इंजीनियरिंग जबकि 45 प्रतिशत नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के विद्यार्थियों का चयन किया गया है. ये बातें एक्सएलआरआई के टाटा ऑडिटोरियम में नये शैक्षणिक सत्र 2022-2024 के उद्घाटन सत्र में उभर कर सामने आयी.

इसे भी पढ़ें : विश्वभर में जलवायु परिवर्तन, खराब मौसम की घटनाओं से 41 अरब डॉलर का नुकसान…

एक्सएलआरआई में नये सत्र की शुरुआत हुई, जिसमें बिजनेस मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ ही एफपीएम समेत अन्य कोर्स में नवनामांकित सभी 551 छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके माता-पिता भी शामिल हुए. इस अवसर पर एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एस जॉर्ज एसजे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आप सभी एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने सभी से सत्य और ज्ञान के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया. कहा कि सत्य प्रकाश के रूप में आता है. अपने भीतर एक दीपक प्रज्जवलित करें और उत्कृष्टता का लक्ष्य रखें. एक्सएलआरआई एक जुनून है और आपने इस यात्रा का हिस्सा बनकर अपने लिए सही चुनाव किया है. इस दौरान उन्होंंने बताया गया कि एक्सएलआरआई ने हमेशा लिंगानुपात पर बल दिया है. भारत में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाली कई पहली महिलाएं एक्सएलआरआई से हैं. एक्सएलआरआई मजबूत मूल्यों के साथ एक जेसुइट संस्थान होने के नाते न केवल महिलाओं को बहुत सम्मान देता है, बल्कि उन्हें सुरक्षित और सशक्तता भी महसूस कराता है.

इसे भी पढ़ें : भारतीय विश्वविद्यालयों में विदेशी संस्थानों की तरह साल में दो बार मिलेगा प्रवेश, UGC ने लगाई मुहर

इससे पूर्व एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एस जॉर्ज एसजे, डीन एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस फादर डोनाल्ड डी सिल्वा एसजे, डीन एकेडमिक्स प्रो संजय पात्रो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. डीन एकेडमिक्स प्रो. संजय पात्रो ने स्वागत भाषण किया. डीन एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस फादर डोनाल्ड डी सिल्वा एसजे ने प्रार्थना की. इस अवसर पर सभी छात्रों का एक्सएलआरआई जमशेदपुर परिवार में स्वागत किया गया. साथ ही सभी प्रोफेसरों से उनका परिचय कराया गया. कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक व  डीन के अलावा  70 शिक्षकों के समेत सभी शिक्षकेतर कर्मचारी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : XLRI : लोयोला एल्यूमनी ने एक्सएल टाइगर्स को पछाड़ कर जीता खिताब

              कोर्स –                         कुल विद्यार्थी  – महिला  – पुरुष – इंजीनियरिंग बैकग्राउंड

  • पीजीडीएम (बीएम) –               236                31 %     69 %              55 %
  • पीजीडीएम (एचआरएम) –        180                59 %     41 %              50 %
  • पीजीडीएम (जीएम ) –              112               30 %      70 %              79 %

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का NEET परीक्षा रद्द करने, काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, एनटीए से जवाब तलब किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow