इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी महुआ माजी का चुटिया में भव्य स्वागत
Ranchi : रांची की इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार डॉ महुआ माजी का शुक्रवार को चुटिया में मतदाताओं ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया. वे यहां झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई. मौके पर उपस्थित लोगों ने महुआ माजी से कहा, इस बार हम सभी आपके साथ हैं. महुआ माजी ने […] The post इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी महुआ माजी का चुटिया में भव्य स्वागत appeared first on lagatar.in.
Ranchi : रांची की इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार डॉ महुआ माजी का शुक्रवार को चुटिया में मतदाताओं ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया. वे यहां झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई. मौके पर उपस्थित लोगों ने महुआ माजी से कहा, इस बार हम सभी आपके साथ हैं. महुआ माजी ने कहा कि रांची में भाजपा सांसद और विधायक होने के बावजूद अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. चुटिया के लोगों को इस बारे में पूछना चाहिए कि इस विधानसभा क्षेत्र की ऐसी दुर्गति क्यों है. कहा कि विधायक नहीं होने के बावजूद चुटिया में विकास की शुरूआत हो गयी है.
झारखंड के साथ भाजपा ने हमेशा सौतेला व्यवहार किया
शहरी गरीबों, खेती कर जीविका चलाने वाले किसानों, बेरोजगार युवाओं के लिए मईयां सम्मान योजना की तरह ही आत्मनिर्भर बनाने की योजना हेमंत सोरेन सरकार झारखंड में लायेगी. झारखंड में जंगल जमीन और खनिज को कॉरपोरेट कंपनियों के हाथों बेचने वाली भाजपा को रांची विधानसभा चुनाव में परास्त करना हर झारखंडियों का पहला काम है. मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए हम सभी आंदोलनकारी इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी महुआ माजी के साथ हैं. झारखंड आंदोलनकारी और माले नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि झारखंड के साथ भाजपा ने हमेशा सौतेला व्यवहार किया है.
जंगल जमीन की कॉरपोरेट लूट के कारण झारखंड गरीब
खान खनिज और जंगल जमीन की कॉरपोरेट लूट के कारण ही झारखंड गरीब है. झारखंड का हिस्सा 1 लाख 36 हजार करोड़ मिला तो झारखंड देश का सबसे अमीर राज्य होगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मान के लिए महुआ माजी को जिताना है. मौके पर आंदोलनकारी जितेंद्र कुशवाहा, चुटिया निवासी संजय महतो, दिवाकर साहू ,दिनेश महतो, विजय रंजन, धनंजय ठाकुर ,सरोजिनी कच्छप चरकी निशा, अरुण महतो, मुन्ना टोप्पो, नंदू ठाकुर, पवन किंडो, मनोज कुमार, पिटर तिग्गा, अजीत लकड़ा, कन्हैया शर्मा, विपिन तिर्की आदि शामिल थे.
The post इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी महुआ माजी का चुटिया में भव्य स्वागत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?