इजराइल का बदला पूरा, 24 घंटे में हमास चीफ इस्माइल और हिज्बुल्लाह कमांडर फुआद को मार गिराया

7 अक्टूबर से शुरू हुआ था इजराइल और हमास के बीच युद्ध सात अक्टूबर के बाद से ही हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर हमला करना किया था शुरू Beirut :  7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई जंग में इजराइल को बड़ी सफलता मिली है. करीब 10 महीने से बदले की आग में झुलस रहे  इजराइल […] The post इजराइल का बदला पूरा, 24 घंटे में हमास चीफ इस्माइल और हिज्बुल्लाह कमांडर फुआद को मार गिराया appeared first on lagatar.in.

Jul 31, 2024 - 17:30
 0  1
इजराइल का बदला पूरा, 24 घंटे में हमास चीफ इस्माइल और हिज्बुल्लाह कमांडर फुआद को मार गिराया

7 अक्टूबर से शुरू हुआ था इजराइल और हमास के बीच युद्ध

सात अक्टूबर के बाद से ही हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर हमला करना किया था शुरू

Beirut :  7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई जंग में इजराइल को बड़ी सफलता मिली है. करीब 10 महीने से बदले की आग में झुलस रहे  इजराइल ने 24 घंटे में ही अपने दो बड़े दुश्मनों का खात्मा कर दिया. इजरायल ने बुधवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया. हमास ने खुद तेहरान में हवाई हमले में अपने चीफ इस्माइल हनिया की मौत की पुष्टि की है. हमास ने इजराइल को इस्माइल की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं इजराइल ने मंगलवार को बेरूत पर हमला कर हिज्बुल्लाह कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर को भी ढेर कर दिया है. हालांकि हिज्बुल्लाह और लेबनान दोनों में से किसी ने  कमांडर की मौत की पुष्टि नहीं की है.

ईरान के नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में गये थे हमास चीफ इस्माइल हानिया 

दरअसल हमास चीफ इस्माइल हानिया मंगलवार को ईरान के नये राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गये थे. इस्माइल हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी. इसके बाद हमास चीफ ईरान में ही एक घर में अपने बॉडीगार्ड के साथ ठहरे थे. जिसे  इजरायल ने आज बुधवार सुबह-सुबह उड़ा दिया. इस हमले में इस्माइल हानिया और उसका बॉडीगार्ड मारा गया. ईरान के अर्धसैनिक बल इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के अनुसार, तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गयी है. हालांकि रिवोल्यूशनरी गार्ड ने यह नहीं बताया कि हनियेह की हत्या कैसे हुई और उसे किसने मारा. ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने भी बुधवार तड़के हानिया की हत्या की खबर प्रसारित की है.

एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर समेत चार लोगों की हुई मौत

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर मंगलवार को हवाई हमला कर हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर को भी मार गिराया है. इजराइल सेना की मानें तो इस एयर स्ट्राइक में ईरान समर्थक आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर के अलावा एक महिला और दो बच्चों की भी मौत हुई है. जबकि इस हमले में 74 लोग घायल हो गये, , जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. फुआद ने हाल ही में इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स के फुटबॉल ग्राउंड पर हवाई हमला किया था. इस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गयी थी. जबकि करीब 30 लोग घायल हुए थे. इसी हमले का बदला लेते हुए इजराइली सेना ने बेरूत पर एयरस्ट्राइक की है और हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर को मार गिराया. हिजबुल्लाह और लेबनान दोनों में से किसी ने फुआद शुकर के मौत की पुष्टि नहीं की है. लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी की मानें तो इजराइल ने एक ड्रोन से हमला किया था, जिसने तीन रॉकेट दागे गये थे.

अमेरिकी सरकार को  पिछले कई दशकों से थी फुआद शुकर की तलाश

हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर ने साल 1983 में बेरूत की एक बैरक में हमला किया गया था. इस हमले में 300 अमेरिकी और फ्रांसिसी सैनिक मारे गये थे. इस हमले के बाद से यानी पिछले कई दशकों से अमेरिकी सरकार को फुआद शुकर की तलाश थी. अमेरिकी सरकार ने फुआद शुकर पर 40 करोड़ रुपये का इनाम भी घोषित किया था.  इजराइली अधिकारी की मानें तो शुकर पर कई अन्य हमलों में भी शामिल होने का संदेह है, जिनमें इजराइली नागरिक मारे गये थे. हालांकि हिजबुल्लाह ने शनिवार को मजदल शम्स शहर में हुए रॉकेट हमले में शामिल होने से इनकार किया है. लेकिन इजराइल इस आतंकवादी समूह को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है.

हिजबुल्लाह की इजराइल को चेतावनी – जल्द इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी

इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने मंगलवार के हमले के तुरंत बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि हिजबुल्लाह ने लक्ष्मण रेखा पार कर ली है. वहीं हिजबुल्लाह के अधिकारी अली अम्मार ने ‘अल-मनार टीवी’ से कहा कि इजराइल ने पूरी तरह से नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाकर बहुत ही मूर्खतापूर्ण हरकत की है.  उसे जल्द ही या कुछ समय बाद इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने इजराइली हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह राजधानी के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने तुरंत कोई बयान जारी नहीं किया. लेकिन उसने हमले के कुछ ही मिनट बाद प्रधानमंत्री की उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारियों के साथ एक तस्वीर जारी की.

7 अक्टूबर से शुरू हुआ था इजराइल और हमास के बीच युद्ध

बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी. बाद में सीजफायर की शर्त पर 140 इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया था. तब से इजरायल ने गाजा पट्टी को घेर लिया और इसका अधिकांश भाग बर्बाद कर दिया है. इस दौरान करीब 38000 फलस्तीनी मारे गये.

सात अक्टूबर के बाद से ही हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर हमला करना किया था शुरू

ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने हमास के सात अक्टूबर को किये हमले के बाद से ही इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया था. तब से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच लगभग हर रोज गोलीबारी होती है. व्हाइट हाउस के दूत एमोस होचस्टीन ने तनाव कम करने के लिए कई बार इजराइल और लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात की थी. बावजूद इजराइल और हिजबुल्ला ने के बीच लड़ाई खत्म नहीं हुई.

 

The post इजराइल का बदला पूरा, 24 घंटे में हमास चीफ इस्माइल और हिज्बुल्लाह कमांडर फुआद को मार गिराया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow