उद्योगपति गौतम अदानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात

Mumbai : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि उद्योगपति गौतम अदानी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. मुलाकात दक्षिण मुंबई में फडणवीस के सागर बंगले में हुई, सूत्रों के अनुसार अदानी की ओर से यह शिष्टाचार भेंट की गयी […]

Dec 10, 2024 - 17:30
 0  1
उद्योगपति गौतम अदानी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात

Mumbai : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि उद्योगपति गौतम अदानी ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. मुलाकात दक्षिण मुंबई में फडणवीस के सागर बंगले में हुई, सूत्रों के अनुसार अदानी की ओर से यह शिष्टाचार भेंट की गयी थी. जान लें कि गौतम अदानी देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. इसलिए आज उनसे मुलाकात कर बधाई दी.

 फडणवीस और अडानी के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई

मुख्यमंत्री फडणवीस और अडानी के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. जान लें कि राज्य में अडानी के कई अहम प्रोजेक्ट चल रहे हैं.  सूत्रों के अनुसार  दोनों के बीच उद्योग और रोजगार को लेकर चर्चा हुई है. प्रदेश में  नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप के पास है. यह हवाई अड्डा अगले कुछ महीनों में यात्री यातायात के लिए खोल दिया जायेगा.  इसके अलावा धारावी पुनर्विकास योजना भी अडानी समूह के पास है.

श्री फडणवीस ने पांच दिसंबर को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में हजारों समर्थकों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow