उपराष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, भाजपा ने कहा, कांग्रेस-सोरोस गठजोड़ खुल कर सामने आ गया

NewDelhi : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा सांसद (राज्य सभा) सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, राज्यसभा में उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भारतीय गठबंधन के भीतर कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति अविश्वास को दर्शाता है. इसे छुपाने के लिए कांग्रेस एक प्रयास कर रही है, जिसमें […]

Dec 11, 2024 - 05:30
 0  1
उपराष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, भाजपा ने कहा, कांग्रेस-सोरोस गठजोड़ खुल कर सामने आ गया

NewDelhi : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा सांसद (राज्य सभा) सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, राज्यसभा में उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भारतीय गठबंधन के भीतर कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति अविश्वास को दर्शाता है. इसे छुपाने के लिए कांग्रेस एक प्रयास कर रही है, जिसमें अनजाने में कुछ भारतीय दल भी शामिल हैं. सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि उन्होंने अपना ध्यान चुनाव आयोग और ईवीएम समेत पूरी व्यवस्था को कमजोर करने पर केंद्रित कर दिया है और अब संवैधानिक पदों पर हमला कर रहे हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारी पार्टी ने आरोप लगाये हैं कि देश के बाहर बैठी ताकतें भी शामिल हैं.ओसीसीआरपी, सोरोस फाउंडेशन, भारत की प्रत्येक व्यवस्था पर आघात कर रहा है.

सर्जिकल स्ट्राइक मामले में  भारतीय सशस्त्र बलों में अविश्वास पैदा करने का प्रयास  

उन्होंने पहले राफेल पर आपत्ति जताई, फिर उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के मामले पर भारतीय सशस्त्र बलों में अविश्वास पैदा करने का प्रयास किया, फिर उन्होंने सरकार में अविश्वास पैदा करने का प्रयास किया. LIC, SBI, HAL जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती हैं, पर हमले किये. फिर उन्होंने भारत के चुनाव आयोग, ईवीएम पर आरोप लगाये.. ये बात अब संवैधानिक पदों पर आरोप तक पहुंच गयी है. कांग्रेस-सोरोस की जो बारूदी सुरंग या पनडुब्बी भूमिगत थी, वह अब सबके सामने आ गयी है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव राज्यसभा के सभापति की गरिमा का अनादर है. उन्होंने विपक्ष की निंदा की. कहा कि जब जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेतृत्व के बीच गठबंधन और उनके संयुक्त भारत विरोधी कार्यों की खबरें प्रकाश में आयी हैं. कांग्रेस और उसके मित्र परेशान हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस नेतृत्व को देश से माफी मांगनी चाहिए. इस मुद्दे को लेकर पूरा देश चिंतित है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow