एनसीसी शिविर में फूड पॉइजनिंग ! केरल में सेना के एक अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने की खबर

Thiruvanthapuram : केरल में सेना के एक अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने की खबर है. घटना 23 दिसंबर की है. रिपोर्ट्स के अनुसार त्रिक्ककारा में केएमएम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में एनसीसी (NCC) प्रशिक्षण शिविर के दौरान कथित फूड पॉइजनिंग मामले को लेकर कुछ स्थानीय नेताओं ने सैन्य अफसर के साथ मारपीट की.  […]

Dec 31, 2024 - 17:30
 0  1
एनसीसी शिविर में फूड पॉइजनिंग ! केरल में सेना के एक अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने की खबर

Thiruvanthapuram : केरल में सेना के एक अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने की खबर है. घटना 23 दिसंबर की है. रिपोर्ट्स के अनुसार त्रिक्ककारा में केएमएम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में एनसीसी (NCC) प्रशिक्षण शिविर के दौरान कथित फूड पॉइजनिंग मामले को लेकर कुछ स्थानीय नेताओं ने सैन्य अफसर के साथ मारपीट की.  बताया जाता है कि प्रशिक्षण शिविर में शामिल 80 कैडेट्स में उल्टी और फूड पॉइजनिंग के लक्षण नजर आये थे.

रात  11:30 बजे दो लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद सेना के अधिकारी पर हमला किया

इस खबर के फैलते के बाद 23 दिसंबर को रात लगभग 11:30 बजे लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद सेना के अधिकारी पर हमला किया. खबरों के अनुसार इन लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में सेना के अधिकारी के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की.

स्वास्थ्य विभाग ने शिविर से भोजन, पानी के सैंपल इकट्ठा किये हैं

बता दें कि मारपीट का आरोप सीपीआई (M) की स्टूडेंट्स विंग SFI की जिला प्रमुख भाग्य लक्ष्मी, भाजपा के स्थानीय पार्षद प्रमोद और उनके समर्थकों पर लगा है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फूड पॉइजनिंग की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शिविर से भोजन, पानी के सैंपल इकट्ठा किये हैं. हालांकि अभी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है. मारपीट की घटना को लेकर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई है. उन्होंने बताया कि थ्रीक्काकारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है. कहा कि ‘मेडिकल रिपोर्ट और वीडियो फुटेज सहित अन्य स्पष्ट सबूतों के बावजूद हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow