ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस से युवक ने होटल के कमरे में बुलायी लड़की,  पुलिस ने किया गिरफ्तार

 Ranchi : ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस से एक युवक ने होटल के कमरे में लड़की को बुलाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल की है. शराब पीने के बाद होटल में आयी उस युवती ने इतना हंगामा किया कि जानकारी पुलिस तक […]

Jan 5, 2025 - 17:30
 0  2
ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस से युवक ने होटल के कमरे में बुलायी लड़की,  पुलिस ने किया गिरफ्तार

 Ranchi : ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस से एक युवक ने होटल के कमरे में लड़की को बुलाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल की है. शराब पीने के बाद होटल में आयी उस युवती ने इतना हंगामा किया कि जानकारी पुलिस तक पहुंच गयी. इसके बाद ग्राहक और युवती दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि कोडरमा जिले के रहने वाले एक युवक ने रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में कमरा लिया था. कमरा लेने के बाद युवक ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के लिए अप्रोच किया. जिसके बाद पैसे का भुगतान हुआ और एक लड़की युवक के कमरे तक पहुंचा दी गयी.

शराब पीने के बाद लड़की को  नशा चढ़ा, वह होटल में हंगामा करने लगी

शुक्रवार देर रात तक मामला बिल्कुल ठीक चला. लड़की युवक के कमरे में ही रही. लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब लड़की ने अत्यधिक शराब पी ली. शराब पीने के बाद लड़की को जब नशा चढ़ा, तब वह होटल में हंगामा करने लगी. लड़की के हंगामा करने पर होटल वालों को यह पता चला कि कमरे में ऑनलाइन भुगतान कर एक युवती को बुलाया गया है. लड़की को हंगामा करते देख होटल के कर्मचारियों ने चुटिया पुलिस को मामले की जानकारी दी. चुटिया पुलिस होटल पहुंची, युवक और युवती दोनों को हिरासत में लिया. शुक्रवार की रात लड़की को महिला थाना में जबकि लड़के को चुटिया थाने में रखा गया. शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow