कलश यात्रा के दौरान महिलाओं पर पथराव की घटना घोर निंदनीयः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कोडरमा में कलश यात्रा के दौरान महिलाओं पर पथराव की घटना न केवल घोर निंदनीय है, बल्कि राज्य सरकार और प्रशासन की पूरी तरह से विफलता का स्पष्ट प्रमाण भी है. यह कितना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवियों की उपासना से जुड़ी एक पवित्र यात्रा […]

Apr 1, 2025 - 17:30
 0  1
कलश यात्रा के दौरान महिलाओं पर पथराव की घटना घोर निंदनीयः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कोडरमा में कलश यात्रा के दौरान महिलाओं पर पथराव की घटना न केवल घोर निंदनीय है, बल्कि राज्य सरकार और प्रशासन की पूरी तरह से विफलता का स्पष्ट प्रमाण भी है.

यह कितना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवियों की उपासना से जुड़ी एक पवित्र यात्रा में शामिल माताओं-बहनों को सुरक्षा तक नहीं मिल पाती! गिरिडीह में भी रामनवमी का भजन बजाने के दौरान समुदाय विशेष द्वारा पथराव किए जाने की सूचना है. जब पुलिसकर्मियों द्वारा शांति की अपील करने पर सरकार द्वारा उन्हें दंडित किया जाएगा, तो उपद्रवियों के हौसले बुलंद होना स्वाभाविक है.

इसे भी पढ़ें –चिंताजनकः झारखंड में 52,274 चापानल खराब, 10 जिलों में 6 से लेकर 2 हजार तक फंक्शनल नहीं

झारखंड में स्थिति भयावह

आज झारखंड में स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि हिंदू समाज अपने ही त्योहारों को शांतिपूर्वक नहीं मना सकता. बंगाल में जिस प्रकार से हिंदू पर्वों को निशाना बनाया जाता है, उससे भी बदतर हालात अब झारखंड में बनते जा रहे हैं.

सीएम से कहा कि हिंदू समाज के धैर्य की कठोर परीक्षा लेना बंद करिए. पत्थरबाजों पर सख्त कारवाई कर उदाहरण प्रस्तुत करिए ताकि सभी पर्व त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें.
इसे भी पढ़ें –झारखंड कांग्रेसः ऐसे-ऐसे के रहते कार्यकर्ताओं के लिए कैसे खुलेंगे दरवाजे के राजू जी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow