कृपया ध्यान दें…मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

LagatarDesk :   फरवरी माह खत्म होने में बस एक दिन बचे हैं. फिर मार्च आ जायेगा. मार्च फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना भी होता है. जिसकी वजह से मार्च में लोगों को बैंकिंग, इंवेस्टमेंट और इनकम टैक्स से जुड़े कई काम करने होते हैं. दूसरी तरफ इस महीने होली, ईद-उल-फितर समेत कई  त्यौहार भी हैं. […]

Feb 27, 2025 - 17:30
 0  1
कृपया ध्यान दें…मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

LagatarDesk :   फरवरी माह खत्म होने में बस एक दिन बचे हैं. फिर मार्च आ जायेगा. मार्च फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना भी होता है. जिसकी वजह से मार्च में लोगों को बैंकिंग, इंवेस्टमेंट और इनकम टैक्स से जुड़े कई काम करने होते हैं. दूसरी तरफ इस महीने होली, ईद-उल-फितर समेत कई  त्यौहार भी हैं. ऐसे में अगर आपका बैंक में किसी तरह का काम है तो इसमें आपको देरी नहीं करनी चाहिए.

छुट्टियों के हिसाब से शिड्यूल करें काम

मार्च में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों की वजह से अलग-अलग जोन में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें पांच रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार के अलावा होली-ईद-उल-फितर समेत अन्य त्यौहारों को लेकर सात दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

इस तरह अगले महीने यानी मार्च में अगर आपको बैंक में किसी तरह का काम है तो आप पहले ही छुट्टियों की लिस्ट देख लें. ताकि आपको पता हो कि कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही किस-किस दिन बैकों में काम नियमित रूप से होगा. ताकि आप छुट्टियों के हिसाब से अपना काम शिड्यूल कर पायें और आपको बैंक जाकर वापस लौटना ना पड़े या फिर थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपका जरूरी काम अधूरा ना रह जाये.

RBI राज्यों में अलग-अलग घोषित करता है अवकाश

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपने कैलेंडर में बैंकिंग हॉलिडे विभिन्न राज्यों के हिसाब से निर्धारित करता है. कई राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां त्योहारों और पर्वों के आधार पर अलग-अलग होती है. दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाये जाने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करते हैं. हालांकि इन छुट्टियों में आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के जरिए काम निपटा सकते हैं.

जानें किस दिन कहां बैंक रहेंगे बंद 

तारीख

कारण

कहां बैंक रहेंगे बंद

2 मार्च

रविवार

देशभर में बैंक रहेंगे बंद

7 मार्च

चापचर कुट (शुक्रवार)

मिजोरम के सभी बैंक रहेंगे बंद

8 मार्च

दूसरा शनिवार

देशभर में बैंक रहेंगे बंद

9 मार्च

रविवार

देशभर में बैंक रहेंगे बंद

13 मार्च

होलिका दहन और अट्टुकल पोंगल

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल

14 मार्च

होली

देशभर में बैंक रहेंगे बंद

15 मार्च

होली और याओशांग महोत्सव

त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर और बिहार

16 मार्च

रविवार

देशभर में बैंक रहेंगे बंद

22 मार्च

बिहार दिवस/ चौथा शनिवार 

बिहार/ देशभर में बैंक रहेंगे बंद

23 मार्च

रविवार

देशभर में बैंक रहेंगे बंद

27 मार्च

शब-ए-कद्र

जम्मू और कश्मीर

28 मार्च

जुमत-उल-विदा

जम्मू और कश्मीर

30 मार्च

रविवार

देशभर में बैंक रहेंगे बंद

31 मार्च

ईद-उल-फितर

मिजोरम व हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देशभर के सभी बैंक 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow