कृषि मंत्री ने कृषि भवन का किया औचक निरीक्षण, कहा – बदलनी होगी कार्य संस्कृति

Ranchi: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि 50 फीसदी कर्मी छुट्टी पर हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि कार्य संस्कृति बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस या नया साल के साथ दूसरे पर्व भी मनाना जरूरी है, पर इसका काम पर […]

Dec 30, 2024 - 17:30
 0  1
कृषि मंत्री ने कृषि भवन का किया औचक निरीक्षण, कहा – बदलनी होगी कार्य संस्कृति

Ranchi: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि 50 फीसदी कर्मी छुट्टी पर हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि कार्य संस्कृति बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस या नया साल के साथ दूसरे पर्व भी मनाना जरूरी है, पर इसका काम पर असर नहीं पड़ना चाहिए. विभाग की योजनाओं को समय पर पूरा करना भी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें –नीतीश कुमार के लिए राजद के सारे दरवाजे बंदः तेजस्वी यादव

सब्जियों का एमएसपी तय करने की बात कही

कृषि मंत्री ने सब्जियों का एमएसपी तय करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि फूल गोभी और पत्ता गोभी जैसी सब्जियों की कीमत दूसरे राज्य के व्यापारी यहां आकर कम कर रहे हैं. इसका खामियाजा यहां के स्थानीय किसानों को उठाना पड़ रहा है.

एक एकड़ से कम में बने तालाबों का जीर्णोद्धार सरकार करेगी

कृषि मंत्री ने कहा कि अब एकड़ से कम में बने तालाब का जीर्णोद्धार भी सरकार करेगी. इसमें एक सीढ़ी का भी निर्माण किया जाएगा. अगले वित्तीय वर्ष से इसकी योजना बनाने का निर्देश दिया.

अगले वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी में जुटें

कृषि मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की बजट राशि खर्च करने के साथ नए वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी भी करें. मौके पर कृषि मंत्री को जैविक खेती की भी जानकारी दी गई. उद्यान विभाग द्वारा 27 एकड़ में बनाई जा रही हाईटेक नर्सरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का भी निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें –राजनाथ सिंह ने सेना की सराहना की, सतर्क किया, कहा, सुरक्षा के मोर्चे पर भारत बहुत भाग्यशाली देश नहीं…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow