नव वर्ष के स्वागत में संत मरियम के शिक्षकों के लिए पिकनिक का आयोजन
प्रकृति से करीब और सामाजिक रिश्तों को सुदृढ़ बनाना ही पिकनिक का मुख्य उद्देश्य: अविनाश देव Medininagar (Palamu): साल 2024 किसी के लिए सुखद रहा तो किसी के लिए दुखद भी किसी ने क्या खूब लिखा है, “अंधकार है, छाया घना, डरकर इससे रोना नहीं, अदम्य साहस भरा तुझमें, धीरज अपना खोना नहीं, उजियारा जग […]
प्रकृति से करीब और सामाजिक रिश्तों को सुदृढ़ बनाना ही पिकनिक का मुख्य उद्देश्य: अविनाश देव
Medininagar (Palamu): साल 2024 किसी के लिए सुखद रहा तो किसी के लिए दुखद भी किसी ने क्या खूब लिखा है, “अंधकार है, छाया घना, डरकर इससे रोना नहीं, अदम्य साहस भरा तुझमें, धीरज अपना खोना नहीं, उजियारा जग में फिर आएगा, वक़्त ही तो है, गुज़र जाएगा”साल 2024 को लोग विदा कर 2025 के स्वागत के लिए उत्साहित हैं, और इसी उत्साह में संत मरियम विद्यालय के तत्वाधान में समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया
आयोजित पिकनिक स्थल पर जंगल और नदी के तट का मनोरम दृश्य आकर्षण का केंद्र बना विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, उपप्रधानाचार्य एस. वी. शाहा, समन्वयक समेत समस्त वरिष्ठ शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। इसके साथ ही लॉर्ड स्पीकर में बज रहे प्रेरक गीतों पर झूमते हुए वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बैलून ब्लास्ट, कबड्डी जैसे कई खेलों का भी आनंद लिया महज 6 घंटों का यह पिकनिक पल संत मरियम के समस्त परिवार जनों के लिए सुखद और उत्साहजनक रहा
उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने अपने संबोधन में कहा कि यह पिकनिक क्षणिक मस्ती के लिए आयोजित नहीं की गई थी, बल्कि इसका उद्देश्य जीवन को विश्लेषित करना और विगत वर्षों में घटित आपदाओं को अवसर समझकर नई ऊर्जा और नई सोच के साथ नववर्ष में प्रवेश करना है। उन्होंने आगे कहा, “हम हमेशा से नववर्ष के उत्साह में प्रकृति की गोद में बैठकर खुशियां मनाते हैं ताकि हम प्रकृति के करीब रहकर बहुत कुछ सीख सकें। कुदरत ने हमें जो प्राकृतिक उपहार दिए हैं, वे हमें जीवन जीने की संपूर्ण कला सिखाते हैं
वहीं, देवम इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के अकादमिक प्रमुख श्री यु.एस. चौबे ने कहा, “इस विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सामंजस्य और स्नेह देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस विद्यालय के शिक्षा रूपी मुख्यधारा में जिस तरह से समस्त शिक्षक धारा बनकर बह रहे हैं, आने वाले समय में पलामू के शिक्षा जगत में संत मरियम शिक्षा का सागर बनकर उभरेगा
मौके पर देवम इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रबंधकीय निदेशक श्री आर.एन. सिंह, श्री प्रवीण दुबे, श्री अमरेंद्र कुमार, श्रीमती अचला सिंह, श्रीमती रिजवाना परवीन, श्री रोशन राज, श्रीमती निकिता गुप्ता, श्री विकास विश्वकर्मा, श्री राजेश सिंह, श्री जितेंद्र सिंह और सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे
What's Your Reaction?