केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट मामले में आप सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई

New Delhi : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करा दिये जाने की खबर है. लगातार चार दिनों तक चुप रहने के बाद मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के समक्ष […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  7
केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट मामले में आप सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर एफआईआर दर्ज कराई
केजरीवाल के आवास पर मारपीट मामले में बयान दर्ज कराने तीस हजारी अदालत पहुंचीं मालीवाल

New Delhi : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करा दिये जाने की खबर है. लगातार चार दिनों तक चुप रहने के बाद मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा दी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में विभव कुमार समन जारी किया है

आप सांसद के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मालीवाल का आरोप है कि सीएम हाउस में उनके साथ केजरीवाल के PA विभव कुमार ने मारपीट की थी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में विभव कुमार समन जारी किया है. घटना 13 मई की है. घटना के तीन दिन बाद यानी गुरुवार को पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी. गुरुवार शाम सहायक पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम स्वाति मालीवाल घर पर उनसे मुलाकात की और उनका बयान दर्ज किया.

पुलिस विभव कुमार की खोज में उसके आवास पर गयी थी

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (जान से मारने की धमकी) 509 (अभद्र कमेंट करने) के तहत मामला दर्ज किया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने सांसद स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल कराया.
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी विभव कुमार की खोज में उसके आवास पर गयी थी. लेकिन वह नहीं मिला. बताया गया कि विभव कुमार अपने घर पंजाब गये हैं. उनके लौटने पर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow