कोनेरू हंपी ने दूसरी बार जीता फिडे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब
New Delhi: भारत की महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने दूसरी बार फिडे महिला वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. रविवार को न्यूयॉर्क में आयोजित टूर्नामेंट में राउंड-11 में इंडोनेशिया की इरीन खारिस्मा सुकंदर को हराकर फिडे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप 2024 के खिताब पर कब्जा जमा लिया. उन्होंने 11 में से 8.5 अंक […]
New Delhi: भारत की महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने दूसरी बार फिडे महिला वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. रविवार को न्यूयॉर्क में आयोजित टूर्नामेंट में राउंड-11 में इंडोनेशिया की इरीन खारिस्मा सुकंदर को हराकर फिडे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप 2024 के खिताब पर कब्जा जमा लिया. उन्होंने 11 में से 8.5 अंक के साथ टूर्नामेंट का समापन किया. यह दूसरी बार है, जब उन्होंने इस खिताब पर कब्जा किया. इससे पहले उन्होंने मॉस्को में 2019 संस्करण में पहला खिताब जीता था.
37 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बनना आसान नहींः हंपी
जीत के बाद कोनेरू हंपी ने कहा कि 37 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बनना आसान नहीं है. जब आप उम्रदराज हो जाते हैं तो प्रेरणा बनाए रखना और जरूरत पड़ने पर तेज बने रहना काफी मुश्किल होता है. मुझे खुशी है कि मैंने यह कर दिखाया. उन्होंने कहा कि मैं दूसरी बार यह टाइटल जीतकर बेहद खुश हूं. हालाकि मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि मैं अपना पहला राउंड गेम हार गई थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं विश्व चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट खत्म कर पाउंगी. यह जीत बहुत खास है. जब मैं अपने निचले स्तर पर होती हूं तो मुझे लगता है कि इसने मुझे लड़ने और शतरंज पर फिर से काम करने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें – साउथ कोरिया में बड़ा हादसा : लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश, 179 यात्रियों की मौत
What's Your Reaction?