बिहार : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, वाटर कैनन का इस्तेमाल

Patna : पटना स्थित जेपी गोलंबर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर आज शाम पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की खबर है. ठंड के मौसम में अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को […]

Dec 30, 2024 - 05:30
 0  2
बिहार : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, वाटर कैनन का इस्तेमाल

Patna : पटना स्थित जेपी गोलंबर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर आज शाम पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की खबर है. ठंड के मौसम में अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के हाथों में तिरंगा था. पुलिस ने उन्हें खदेड़ा, डंडे बरसाए. पुलिस अभ्यर्थियों को सड़क खाली कराने में जुट गयी है.

एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने कहा,  हमने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जगह खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. हमने यह भी कहा कि वे अपनी मांगें रख सकते हैं, हम उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने हमारे साथ धक्का-मुक्की भी की जिसके बाद हमने उन पर पानी की बौछारें कीं.

 प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने मार्च करने का ऐलान किया था

छात्रों के अनुसार विरोध प्रदर्शन के बावजूद नीतीश कुमार सरकार ने उनसे बातचीत नहीं की. इस क्रम में प्रशांत किशोर के नेतृत्व में अभ्यर्थियों सचिवालय की तरफ मार्च करने का ऐलान किया था. अभ्यर्थी गांधी मैदान से निकले थे. बिहार पुलिस ने उन्हें रोकने क लिए बैरिकेडिंग की थी. छात्र होटल मौर्य पर की गयी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़े थे. इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया. पानी की बौछार की.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow