खड़गे समेत कांग्रेस नेताओं ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी, सत्ता को सच का आईना दिखाने वाली शख्सियत बताया
New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी और उन्हें कमजोरों की आवाज, संविधान के प्रति अटूट आस्था रखने वाला तथा सत्ता को सच का आईना दिखाने वाला बताया.. राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 […] The post खड़गे समेत कांग्रेस नेताओं ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी, सत्ता को सच का आईना दिखाने वाली शख्सियत बताया appeared first on Lagatar.
New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी और उन्हें कमजोरों की आवाज, संविधान के प्रति अटूट आस्था रखने वाला तथा सत्ता को सच का आईना दिखाने वाला बताया.. राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को दिल्ली में हुआ था. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं. इससे पहले वह केरल के वायनाड से सांसद थे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Happy Birthday to JanNayak pic.twitter.com/noi0uzWIon
— Congress (@INCIndia) June 19, 2024
VIDEO | #Congress president Mallikarjun Kharge, senior party leader KC Venugopal, Priyanka Gandhi Vadra and others celebrate Rahul Gandhi’s birthday at Congress headquarters in Delhi.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/bLo3Co7Fu1
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2024
Happy Birthday, dear brother @RahulGandhi!
Your dedication to the people of our country will take you to great heights. Wishing you a year of continued progress and success. pic.twitter.com/As1bHkTKR5
— M.K.Stalin (@mkstalin) June 19, 2024
मैं आपके लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं.
खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत के संविधान में निहित मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और लाखों अनसुनी आवाज़ों के प्रति आपकी सशक्त करुणा, ऐसे गुण हैं जो आपको दूसरों से अलग करते हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी का विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा का लोकाचार आपके सभी कार्यों में दिखाई देता है, क्योंकि आप सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाकर अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने के अपने मिशन में लगे हुए हैं. मैं आपके लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं.
राहुल जी भारत के गरीबों, वंचितों और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं अपने प्रिय नेता राहुल गांधी जी को शुभकामनाएं देने वाले करोड़ों भारतीय नागरिकों में खुद को शामिल करता हूं. उन्होंने कहा, राहुल जी भारत के गरीबों, वंचितों और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं. वह बेजुबानों की आवाज, कमजोरों के लिए शक्ति का स्तंभ, हमारे संविधान के संरक्षक, न्याय योद्धा और गौरवशाली भविष्य के लिए भारत की सबसे उज्ज्वल आशा हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा, मैं कामना करता हूं कि उनका जीवन खुशियों से भरा रहे और उन्हें अच्छी लड़ाई लड़ने की ताकत मिले. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘कन्याकुमारी से कश्मीर और पूर्वोत्तर से महाराष्ट्र तक न्याय व सद्भावना की यात्रा के अथक पथिक, सत्यमेव जयते के सिद्धांत को लेकर हर अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं.
तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने राहुल गांधी को बधाई दी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी प्रशंसा करते हुए एक वीडियो क्लिप भी साझा किया. स्टालिन ने एक्स पर लिखा, प्रिय भाई राहुल गांधी आपको जन्मदिन मुबारक. देश की जनता के प्रति आपका समर्पण आपको अत्यंत ऊंचाई पर ले जाएगा. आपको शुभकामनाएं देता हूं कि यह साल सतत प्रगति और सफलता से भरा रहे. वीडियो में स्टालिन को राहुल गांधी को डियर ब्रदर (प्रिय भाई) संबोधित करते हुए सुना जा सकता है, इसमें तमिलनाडु की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी की भी एक क्लिप है. इसमें एक हिस्सा उस समय का भी है जब पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राहुल गांधी द्रमुक अध्यक्ष के लिए एक दुकान पर मिठाई खरीद रहे थे. इसमें राज्य में हुए विभिन्न आयोजनों की भी झलकियां हैं जिनमें दोनों नेताओं ने साथ में भाग लिया.
The post खड़गे समेत कांग्रेस नेताओं ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी, सत्ता को सच का आईना दिखाने वाली शख्सियत बताया appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?