खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर के कार्यों को मिलेगी गति: डीसी पलामू
Medininagar: जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट कोष (डीएमएफटी) न्यास परिषद एवं प्रबंधकीय समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्याक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव एवं विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद एवं माननीय विधायक के प्रतिनिधिगण एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी […]

Medininagar: जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट कोष (डीएमएफटी) न्यास परिषद एवं प्रबंधकीय समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्याक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव एवं विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद एवं माननीय विधायक के प्रतिनिधिगण एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आदि आधारभूत सुविधाएं, निर्माण कार्यो में गुणवता पर विशेष ध्यान देने एवं समय पर योजनाएं पूरी हो, इसका ध्यान रखने में सामूहिक जिम्मेवारी की बातें कही. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से पेयजलापूर्ति, प्रखंडों में पुस्तकालय का निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं. जिले के तीन प्रखंड यथा चैनपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद में पुस्तकालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पुस्तकालय के निर्माण कार्य में गति लाते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया. पुस्तकालय के बगल में जमीन की उपलब्धता के अनुसार मॉडल छात्रावास का निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. साथ ही आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति छात्रावास बनवाने की दिशा में कार्य करने, कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
सिंचाई कार्यो में होगा बंद खदानों में संचित जल का उपयोग
बंद पड़े खदानों में संचित जल का उपयोग सिंचाई कार्य के लिए करने को लेकर योजना तैयार कराने का निर्णय लिया गए. उपायुक्त ने कहा कि बंद पड़े खदानों में संचित जल से आसपास के क्षेत्रों में किसान के खेतों में सिंचाई हो पायेगा. सोलर पंप के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचाने की दिशा में कार्य किये जाने की योजना है. वहीं पर्यटन के दिृष्टिकोण से इन क्षेत्रों को विकसित करने एवं संचित जल में स्थानीय लोगों के द्वारा मछलीपालन करवाने की दिशा में कार्य कराने की योजना है.
उपायुक्त ने इसके लिए बंद पड़े खदानों के समीप कृषि योग्य भूमि को चिन्हित करने एवं मछली पालन के लिए लाभुक समिति का गठन करने को लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त करते हुए कार्य योजना को गति देने का निदेश दिया. गर्मी के मद्देनजर माननीय विधायकगणों ने पेयजलापूर्ति के लिए चापाकल को दुरूस्त करने की बातें कही। उपायुक्त ने योग्य चापानलों की मरम्मति तथा सोलर जलापूर्ति सिस्टम को दुरूस्त कराने एवं टैंकर से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने डीएमएफटी मद से यथा संभव टैंकर खरीदने का भी निदेश दिया.
इसे भी पढ़ें – टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र
What's Your Reaction?






