धनबाद : चौथे चरण का जन शिकायत समाधान शिविर 16 अप्रैल को

जिले के 6 केंद्रों पर लोगों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान Dhanbad : पुलिस विभाग की ओर से चौथे चरण का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 16 अप्रैल को होगा. इस विशेष अभियान के तहत धनबाद जिले के छह स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा, जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं का […]

Apr 9, 2025 - 05:30
 0  1
धनबाद : चौथे चरण का जन शिकायत समाधान शिविर 16 अप्रैल को

जिले के 6 केंद्रों पर लोगों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान

Dhanbad : पुलिस विभाग की ओर से चौथे चरण का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 16 अप्रैल को होगा. इस विशेष अभियान के तहत धनबाद जिले के छह स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा, जहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. लोग अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पुलिस अधिकारी उनका समाधान करेंगे.

जिले में इन स्थानों पर लगेगा शिविर

निरसा पुलिस अनुमंडल : नगर भवन, चिरकुंडा

बाघमारा पुलिस अनुमंडल : बीजीएम मैरेज हॉल, राजगंज

सिंदरी पुलिस अनुमंडल : टाटा कम्युनिटी हॉल, जामाडोबा

पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था : कला भवन, लूबी सर्कुलर रोड, धनबाद

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 : हरदेव धर्मशाला, गोविंदपुर

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 : मॉडल स्कूल लथूरिया, टुंडी

पुलिस अधिकारी, बीडीओ व सीओ करेंगे समाधान

शिविर में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीडीओ व सीओ समस्याओं का समाधान करेंगे. मौके पर जिला विधिक सेवा के प्रतिनिधि व पारा लीगल वॉलेंटियर्स भी मौजूद रहेंगे. लोग अपनी शिकायतें वाट्सएप नंबर 9470589467 या ईमेल आईडी jansikayat-dhanbad@jhpolice.gov.in पर भी दर्ज करा सकते हैं. शिविर के दौरान प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा. जिन शिकायतों का समाधान तत्काल संभव नहीं होगा, उनके लिए समय सीमा तय की जाएगी. इस प्रक्रिया के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी शिकायतों का समाधान निर्धारित समय में किया जाए. शिविर में लोगों को पुलिस व्यवस्था में सुधार, विक्टिम कंपनसेशन स्कीम, जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112, डायल 1930, और अन्य महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा साइबर अपराध, संपत्ति मूलक व अन्य अपराधों से बचने के उपायों पर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : CEC के झारखंड दौरे को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow