झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव 13 को
Ranchi: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव 13 अप्रैल को सुबह नौ बजे से होगा. प्रांतीय अध्यक्ष के चयन के लिए दिववार्षिक चुनाव सत्र 2025-27 संपूर्ण झारखंड के विभिन्न 23 ज़िलों एवं 5 अनुमंडल मे संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है. यह जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के सफल […]

Ranchi: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव 13 अप्रैल को सुबह नौ बजे से होगा. प्रांतीय अध्यक्ष के चयन के लिए दिववार्षिक चुनाव सत्र 2025-27 संपूर्ण झारखंड के विभिन्न 23 ज़िलों एवं 5 अनुमंडल मे संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है. यह जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव के सफल संचालन एवं आयोजन के लिए सहचुनाव पदाधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप बाकलीवाल, अशोक पुरोहित को मनोनीत किया गया है.
दो उम्मीदवार हैं मैदान में
प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव सत्र 2025-27 हेतु दो उम्मीदवार क्रमशः बसंत कुमार मित्तल (रांची) एवं सुरेश चंद्र अग्रवाल (रांची) ने अपना नामांकन दर्ज किया है. दोनों प्रत्याशी उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु कुल 5106 मतदाता, जो विशिष्ट संरक्षक सदस्य, संरक्षक सदस्य एवं आजीवन सदस्य हैं, वे मतदान करेंगे. कुल 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 28 मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी मनोनीत किया गया है. साथ ही दोनों प्रत्याशी उम्मीदवार के दो-दो प्रवेक्षक भी मतदान केंद्र में शामिल हो सकेंगे. सत्र 2022-24 के प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से वार्षिक आमसभा हरमु रोड स्थित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यालय में होगी.
इसे भी पढ़ें – मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज
What's Your Reaction?






