गोड्डा : एक ही चालान का दो बार प्रयोग कर गिट्टी ढुलाई कर रहे 5 हाइवा जब्त
Godda : गोड्डा जिले में एक ही चालान का दो बार प्रयोग कर गिट्टी ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को जब्त कर लिया गया. मामला पोड़ैयाहाट प्रखंड का है. सीओ फुलेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में छापेमारी कर हाइवा को पकड़ा गया. दुमका से भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस को मैनेज कर अवैध रूप से गिट्टी […]
Godda : गोड्डा जिले में एक ही चालान का दो बार प्रयोग कर गिट्टी ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को जब्त कर लिया गया. मामला पोड़ैयाहाट प्रखंड का है. सीओ फुलेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में छापेमारी कर हाइवा को पकड़ा गया. दुमका से भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस को मैनेज कर अवैध रूप से गिट्टी ढुलाई का कारोबार माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. इस बात की भनक सीओ को मिली थी. उन्होंने माफियाओं पर नकेल कसने की ठानी और लगातार प्रखंड क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने लगे.
इसी दौरान उनकी टीम ने दुमका व आसपास की खदानों से सोमवार की रात गिट्टी लादकर बिहार जा रहे पांच हाइवा को रोका. कागजात की जांच में पाया गया कि एक ही बार चालान कटाकर चौबीस घंटे में दो बार प्रयोग कर गिट्टी की ढुलाई की जा रही थी. सीओ ने सभी पांच हाइवा को जब्त कर थाना को सौंप दिया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें : राज्य के साढ़े तीन लाख सरकारी कर्मी व पेंशनधारियों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ, कैबिनेट से मिली मंजूरी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?