रामगढ़: शहीद मंजरुल हसन क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का शानदार समापन
Ramgarh: चितरपुर स्थित हरियाली मैदान में चल रहे शहीद मंजरुल हसन खान क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का मंगलवार को भव्य समापन हुआ. फाइनल मुकाबला असगर इलेवन बनाम साबाज इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें बेहतर खेल का प्रदर्शन कर असगर इलेवन की टीम ने साबाज इलेवन की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. टॉस जीत […]
Ramgarh: चितरपुर स्थित हरियाली मैदान में चल रहे शहीद मंजरुल हसन खान क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का मंगलवार को भव्य समापन हुआ. फाइनल मुकाबला असगर इलेवन बनाम साबाज इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें बेहतर खेल का प्रदर्शन कर असगर इलेवन की टीम ने साबाज इलेवन की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए असगर इलेवन की टीम निर्धारित 14 ओवर में 04 विकेट खोकर 171 रन बनाई.
जवाबी पारी खेलते हुए साबाज इलेवन की टीम 14वे ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई. इससे पूर्व फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जाहिद अनवर उर्फ (सोनू), मांडू के पूर्व प्रत्याशी मुख्तार खान द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शहीद मंजुरूल हसन जाने माने समाजसेवी ही नही बल्कि वे विधायक भी रह चुके हैं. लेकिन उन्हें सम्मान नहीं मिल पाया है. इसलिए मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं की उनके नाम से एक स्टेडियम का निर्माण हो.
उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ें. उनको हर सम्भव मदद दी जाएगी. तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. बेहतर खेल के लिए विजेता टीम के राज को मैन ऑफ द मैच व अंकित को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सादुल्लाह, सचिव मोतस्सिम, मो उमर, साहिल अनवर, मो मसब, मो रहमत, मो सनाउल्ला, मो रेहान सहित कई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमित शाह महाकुंभ में शामिल होंगे…तारीखें तय
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमित शाह महाकुंभ में शामिल होंगे…तारीखें तय
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?