जमशेदपुर : रामनवमी के दूसरे दिन नरवा पहाड़ में निकली भव्य शोभायात्रा
Jadugora : मनवमी के दूसरे दिन सोमवार को जादूगोड़ा के नरवा पहाड़ स्थित खुखड़ाडीह में बजरंगबली समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान रहा. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शमिल हुए. रामभक्त परंपरागत हथियार से हैरतअंगेज करतब दिखाते जुलूस के साथ चल रहै थे. खुकडाडीह […]

Jadugora : मनवमी के दूसरे दिन सोमवार को जादूगोड़ा के नरवा पहाड़ स्थित खुखड़ाडीह में बजरंगबली समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान रहा. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शमिल हुए. रामभक्त परंपरागत हथियार से हैरतअंगेज करतब दिखाते जुलूस के साथ चल रहै थे. खुकडाडीह बजरंग समिति की ओर से राहगीरों के बीच शर्बत व चना-गुड़ का वितरण किया गया. समारोह में आए अतिथियों को अंगवस्त्र व हनुमान चालीसा की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.
समारोह में झामुमो नेता महावीर मुर्मू, मुखिया संघ के अध्यक्ष झामुमो नेता पलटन मुर्मू, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बुलूरानी सिंह, मोनू सिंह, भीम सेन भुमिज, चंचल चक्रवर्ती, वरुण सिंह, फणिभूषण दास, हरगोविंद घोष आदि मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में खुखराडीह बजरंग समिति के संजय दास, अशोक दास, शक्तिपदो दास, समीर दास, मनोज दास, तापन दास, दीपक दास, विश्वजीत दास, सूरज पांडेय, दामोदर सिंह, नारायण, अजीत महतो, विश्वनाथ महतो, लक्खीपदो दास, जोगेश्वर दास, सपन दास, मानिक दास, उज्जवल दास, मदन मोहन दास, संजीव दास, शिबू दास आदि का अहम योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : वक्फ कानून से गरीब व पिछड़े मुसलमानों को लाभ होगाः ललन सिंह
What's Your Reaction?






