जल कर संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश : उप प्रशासक
Ranchi: रांची नगर निगम कार्यालय में सोमवार को नगर निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में जल कर के संग्रहण कार्यों में तेजी लाने के लिये बैठक की गई. इस अवसर पर चयनित एजेंसी श्री पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स प्रा.लि. तथा जलापूर्ति शाखा के कर्मी शामिल हुए. उप प्रशासक ने निर्देश दिया कि […]
Ranchi: रांची नगर निगम कार्यालय में सोमवार को नगर निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में जल कर के संग्रहण कार्यों में तेजी लाने के लिये बैठक की गई. इस अवसर पर चयनित एजेंसी श्री पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स प्रा.लि. तथा जलापूर्ति शाखा के कर्मी शामिल हुए. उप प्रशासक ने निर्देश दिया कि डोर टू डोर सभी घरों में कर लेने के साथ उपभोगताओं को शत प्रतिशत विपत्र देना सुनिश्चित करें, राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाये व अपने लक्ष्य को पूरा करें. जिन उपभोगताओं का जल मीटर खराब है, उसे बदलें व औसतन बिल दें. कहा कि अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लेने वालों को चिन्हित करते हुए उनके जल संयोजन को रेगुलराइज कर नियमानुसार कार्रवाई करें. विपत्र से जुड़े त्रुटियों के जल्द समाधान के लिये टीम गठन कर कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें – विस चुनाव : हार के कारणों की समीक्षा करेगी BJP, प्रदेश के नेताओं को दिल्ली से आया बुलावा
What's Your Reaction?