जीरो एरर SFT फाइलिंग के लिए रांची रजिस्ट्री ऑफिस में हुई कार्यशाला
Ranchi: आयकर विभाग द्वारा SFT ( स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन) फाइलिंग में आने वाली त्रुटियों के निराकरण और निबंधन कार्यालयों के अधिवक्ता, दस्तावेज़ नवीस एवं कार्यालय कर्मियों को आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं से परिचित करवाने के उद्देश्य से शुरू किए आउटरीच कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन जिला निबंधन कार्यालय रांची में किया […]

Ranchi: आयकर विभाग द्वारा SFT ( स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन) फाइलिंग में आने वाली त्रुटियों के निराकरण और निबंधन कार्यालयों के अधिवक्ता, दस्तावेज़ नवीस एवं कार्यालय कर्मियों को आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं से परिचित करवाने के उद्देश्य से शुरू किए आउटरीच कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन जिला निबंधन कार्यालय रांची में किया गया. गुरुवार को हुई इस कार्यशाला में आयकर विभाग के उप निदेशक शशि भूषण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
आयकर निरीक्षक पंकज कुमार ने कार्यशाला में मौजूद अधिवक्ता, दस्तावेज़ नवीस एवं कार्यालय कर्मियों को आयकर विभाग को प्रेषित की जाने वाली विभिन्न रिपोर्टों के विषय में जानकारी दी. ऑनलाइन SFT रिटर्न दाखिल करने के संबंध में आने वाली सामान्य दिक्कतों और बरती जाने वाली सावधानियों पर उन्होंने एक प्रेजेंटेशन भी दिया. उप निदेशक आयकर शशि भूषण शर्मा ने सही रिटर्न दाखिल करने से राष्ट्र को होने वाला फायदा बताते हुए कहा कि सरकार देश के नागरिकों को बेहतर सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए करों पर निर्भर है और कर का नुकसान रोकने के लिए हमें सजग और सचेत हो कर कार्य करना होगा.
वहीं जिला अवर निबंधक वैभव मणि त्रिपाठी ने कहा कि विगत दिनों में आधार और पैन के आपस में जुड़ने से और एनजीडीआरएस पद्धति में पैन वेरीफिकेशन के अनिवार्य बन जाने से अब SFT दाखिल करना पहले से आसान हुआ है और त्रुटियां भी पहले की अपेक्षा कम हो रही हैं. विभाग ज़ीरो एरर एसएफटी फाइलिंग का लक्ष्य शीघ्र हासिल कर लेगा.
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आयकर अधिकार अजीत ने किया. इस अवसर पर आयकर कार्यालय रांची से असविंद प्रसाद एवं रवि कुमार भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में निबंधन कार्यालय के पदाधिकारी बासित हफीज, पूनम तिवारी, ऑपरेटर मनीष कुमार, निखिल, शैलेष, साजिद, माला, राजू कुमार, सोपन, आशुतोष, सुनील तथा अधिवक्ता अरुण झा, विकेश कुमार, दस्तावेज नवीस पुष्कर साहू, नयन कुमार, श्रवण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






