झारखंड के जख्मों को कुरेदने का काम कर रहे हैं मोदी: सुखदेव भगत

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झारखंड की उपेक्षा और आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पीएम को “जुमलों का बाजीगर” कहते हुए कहा कि मोदी जब झारखंड की बात करते हैं, तो राज्य के लोगों […] The post झारखंड के जख्मों को कुरेदने का काम कर रहे हैं मोदी: सुखदेव भगत appeared first on lagatar.in.

Nov 11, 2024 - 05:30
 0  1
झारखंड के जख्मों को कुरेदने का काम कर रहे हैं मोदी: सुखदेव भगत

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झारखंड की उपेक्षा और आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पीएम को “जुमलों का बाजीगर” कहते हुए कहा कि मोदी जब झारखंड की बात करते हैं, तो राज्य के लोगों के जख्मों को कुरेदने का काम करते हैं. भगत ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन रोटी की बात करता है, तो मोदी बेटी और गाय के मुद्दे उठाकर ध्रुवीकरण का प्रयास करते हैं.

इसे भी पढ़ें –प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो, मोदी-मोदी के लगे नारे

मणिपुर और झारखंड की जमीनों पर भाजपा की नीतियों पर सवाल

सांसद भगत ने मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में इस संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा तक नहीं कराई और मणिपुर में जाकर स्थिति का जायजा लेने की भी आवश्यकता नहीं समझी. साथ ही भगत ने झारखंड की सामुदायिक भूमि को उद्योगपतियों को देने की भाजपा सरकार की कोशिशों का विरोध करते हुए कहा कि सीएनटी और एसपीटी कानूनों के बावजूद भाजपा ने इन जमीनों को लैंड बैंक में शामिल करने का प्रयास किया.

राष्ट्रीय सुरक्षा और आदिवासी अपमान पर गंभीर आरोप

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी भगत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “मोदी जी कहते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है, फिर भी घुसपैठ और आतंकी हमले हो रहे हैं.” भगत ने कश्मीर में हालात का जिक्र करते हुए बताया कि 2024 के 100 दिनों के भीतर 26 आतंकी हमलों में जवानों और नागरिकों की जान गई. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन उद्घाटन में आमंत्रित न किए जाने को आदिवासी समुदाय का अपमान बताया और सरना धर्म कोड को लागू करने में भाजपा की उदासीनता पर सवाल उठाया.
इस संवाददाता सम्मेलन को अखिल भारतीय सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति, जगदीश साहू, ऋषिकेश सिंह, और हृदयानंद यादव भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –प्रशांत किशोर का बड़ा हमला, नीतीश कुमार ने मुसलमानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया

The post झारखंड के जख्मों को कुरेदने का काम कर रहे हैं मोदी: सुखदेव भगत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow