झारखंड स्किल कॉन्क्लेव : सीएम कल धनबाद को देंगे 178 करोड़ की सौगात
Dhanbad : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को धनबाद आएंगे. वह बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान सीएम धनबाद जिले को 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे. वह 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास […] The post झारखंड स्किल कॉन्क्लेव : सीएम कल धनबाद को देंगे 178 करोड़ की सौगात appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को धनबाद आएंगे. वह बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान सीएम धनबाद जिले को 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे. वह 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ रुपए से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक व जेएसबीसीसीएल पीआईयू की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास करेंगे.
इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन करेंगे. वह लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण भी करेंगे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : तुपकाडीह में 200 झारखंडी कलाकार-साहित्यकार हुए सम्मानित
The post झारखंड स्किल कॉन्क्लेव : सीएम कल धनबाद को देंगे 178 करोड़ की सौगात appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?