सेल रांची यूनिट्स के 10 कर्मी केदारताल के लिए रवाना
Ranchi : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की रांची यूनिट्स के 10 कर्मचारी रविवार को केदारताल पर्वतारोहण के लिए रवाना हुए. इस पर्वतारोहण अभियान की ऊंचाई लगभग 4,754 मीटर (15,598 फीट) है जो शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण है. केदारताल ट्रैक अपनी चुनौतीपूर्ण पथरीली चढ़ाइयों और जंगली इलाके के लिए जाना जाता है. […] The post सेल रांची यूनिट्स के 10 कर्मी केदारताल के लिए रवाना appeared first on lagatar.in.
Ranchi : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की रांची यूनिट्स के 10 कर्मचारी रविवार को केदारताल पर्वतारोहण के लिए रवाना हुए. इस पर्वतारोहण अभियान की ऊंचाई लगभग 4,754 मीटर (15,598 फीट) है जो शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण है. केदारताल ट्रैक अपनी चुनौतीपूर्ण पथरीली चढ़ाइयों और जंगली इलाके के लिए जाना जाता है. मौके पर सेल रांची यूनिट्स के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एसजे जाचक ने ध्वजांकन किया और पर्वतारोहियों को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह यात्रा साहस, प्रतिबद्धता और टीमवर्क का प्रतीक है और सेल के कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
The post सेल रांची यूनिट्स के 10 कर्मी केदारताल के लिए रवाना appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?