बोकारो : तुपकाडीह में 200 झारखंडी कलाकार-साहित्यकार हुए सम्मानित
Bokaro : बोकारो जिले के तुपकाडीह स्थित श्रमिक हाई स्कूल मैदान में रविवार को झारखंडी कलाकार-साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आयोज न अंबेडकर क्लब, पैंथर क्लब व जय हिंद कला मंच ने संयुक्त रूप से किया था. उदघाटन तीर्थनाथ आकाश व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया. खोरठा के प्रखर विद्वान व […] The post बोकारो : तुपकाडीह में 200 झारखंडी कलाकार-साहित्यकार हुए सम्मानित appeared first on lagatar.in.
Bokaro : बोकारो जिले के तुपकाडीह स्थित श्रमिक हाई स्कूल मैदान में रविवार को झारखंडी कलाकार-साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आयोज न अंबेडकर क्लब, पैंथर क्लब व जय हिंद कला मंच ने संयुक्त रूप से किया था. उदघाटन तीर्थनाथ आकाश व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया. खोरठा के प्रखर विद्वान व धरा-गगन सिद्धांत के प्रणेता दिवंगत डॉ एके झा समेत अन्य दिवंगत कलाकारों व साहित्यकारों की तस्वीर पर माल्यार्पणकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. राज्य के लगभग 200 कलाकारों व साहित्यकारों को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पौधे देकर सम्मानित किया गया. तीर्थनाथ आकाश ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के निर्माण में खोरठा कलाकारों का भी अहम योगदान रहा है. गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि खोरठा के सभी कलाकारों, साहित्यकारों को एक मंच पर आकर खोरठा के विकास के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत है.
कार्यक्रम का संचालन श्याम केवट ‘चित्रकार’ ने किया. सम्मानित होने वाले कलाकारों-साहित्यकारों में मनोज देहाती, गौतम कुमार महतो, कैलाश देहाती, अमन राठौर, कैलाश जैक्शन, सतीश दास, रॉबिन दास, राकेश दास, पायल राजवंशी, आनंद केरवार, धनुषधारी गोस्वामी, रमेश दास, आशा कुमारी, गुंजा कुमारी, दीपक दीवाना उर्फ ढुलकु, विनोद महतो रसलीन, प्रेमचंद कालिंदी, हबीब नाज, अशोक महतो, शिवानी जैक्सन, राजेश दीवाना, रवीना महतो, वर्षा ऋतु, हनी चंद्रवंशी, पिंकी सिंह, सीमा महतो, चांदनी महतो, मिथुन झारखंडी, मुकेश साव, उमेंद्र कुमार,निमाय महतो, मुकेश साव, विश्वनाथ गोस्वामी, विनय तिवारी, महेंद्रनाथ गोस्वामी ‘सुधाकर’, गिरिधारी गोस्वामी आकाशखूंटी, डॉ नागेश्वर महतो, दीपक सवाल, डॉ मुकुंद रविदास, अनिता महतो, डॉ कृष्णा गोप, प्यारे हुसैन प्यारे, अशोक पारस, कामेश गोस्वामी, घनश्याम महतो, विजय दास, शेखर शरदेंदु, मणिलाल मणि आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोपनीय रिपोर्ट नहीं बनी तो कोल इंडिया कर्मियों की लटकेगी पदोन्नति
The post बोकारो : तुपकाडीह में 200 झारखंडी कलाकार-साहित्यकार हुए सम्मानित appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?