पलामू : अवैध शराब बेचने वालों पर गाज गिरी, दबंग मानी जाने वाली सदर एसडीएम ने छापा मारा
Palamu : पलामू में सदर एसडीएम के तौर पर दबंग मानी जाने वाली आईएएस सुलोचना मीणा का हाल ही में पदस्थापन हुआ है. उन्होंने रविवार रात मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र स्थित पोखराहा और सुआ कौड़ियां में दुकानों और होटलों में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी की,. छापामारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. […] The post पलामू : अवैध शराब बेचने वालों पर गाज गिरी, दबंग मानी जाने वाली सदर एसडीएम ने छापा मारा appeared first on lagatar.in.

Palamu : पलामू में सदर एसडीएम के तौर पर दबंग मानी जाने वाली आईएएस सुलोचना मीणा का हाल ही में पदस्थापन हुआ है. उन्होंने रविवार रात मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र स्थित पोखराहा और सुआ कौड़ियां में दुकानों और होटलों में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी की,. छापामारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. कई होटलों और दुकानों से अवैध शराब बरामद किये जाने की सूचना है. छापामारी अभियान में सदर सीओ अमरदीप मल्होत्रा और सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार भी सदल बल शामिल थे.
The post पलामू : अवैध शराब बेचने वालों पर गाज गिरी, दबंग मानी जाने वाली सदर एसडीएम ने छापा मारा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






