देवघर : मोहनपुर में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका
Deoghar : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहिजोर में खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला. शव की पहचान गांव के भूदेव यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शव के पास से एक […]
Deoghar : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहिजोर में खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला. शव की पहचान गांव के भूदेव यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शव के पास से एक रस्सी व गमछा बरामद किया गया है. परिजनों के अनुसार, भूदेव यादव शुक्रवार की शाम से ही गायब थे. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला. तभी एक महिला ने घर से करीब 300 मीटर दूरी पर प्लास के पेड़ के पास भूदेव को गिरा देखा. उसने परिजनों को इसकी सूचना दी. खबर फैलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने देखा कि भूदेव जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके गले में रस्सी बंधी है और पेड़ में भी रस्सी लटकी हुई है.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी. थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पूर्व मुखिया भगीरथ राउत व राजद युवा जिलाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, परिजनों का कहना है कि किसी ने भूदेव की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए गले में रस्सी बांध दिया, जिससे लगे कि उसने फांसी लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : खुशहाल झारखंड बनाने में सभी का सहयोग जरूरी- मंत्री दीपिका पांडेय
What's Your Reaction?