धनबाद : एसएनएमएमसीएच में डॉक्टरों के रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में डॉक्टरों के रिक्त पद जल्द भरे जायेंगे. मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक के पद पर स्थायी रूप से डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बहाली निकाली है. एनाटोमी, फिजियोलॉजी, […]

Nov 30, 2024 - 17:30
 0  1
धनबाद : एसएनएमएमसीएच में डॉक्टरों के रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में डॉक्टरों के रिक्त पद जल्द भरे जायेंगे. मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, सह प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक के पद पर स्थायी रूप से डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बहाली निकाली है. एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, मेडिसिन, शिशु रोग, सर्जरी, हड्डी, गायनी, डेंटल, एनेस्थिसिया, मनोरोग व फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए रांची स्थित स्वास्थ्य झारखंड स्वास्थ्य विभाग में पांच व छह दिसंबर को साक्षात्कार होगा.

ज्ञात हो कि एसएनएमएमसीएच समेत राज्य के पांचों मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुल 167 पदों पर चिकित्सकों की बहाली निकाली है. इंटरव्यू समेत नियुक्ति से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों को पदस्थापित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow