धनबाद जिले में टीबी के 3815 रजिस्टर्ड मरीज

जागरूकता रैली निकाल लोगों से सतर्कता बरतने की अपील Dhanbad : पूरे देश में सोमवार को ‘विश्व यक्ष्मा दिवस’ मनाया गया. भारत को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार कई अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को धनबाद में स्वास्थ्य विभाग की हो ओर से राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत […]

Mar 25, 2025 - 05:30
 0  3
धनबाद जिले में टीबी के 3815 रजिस्टर्ड मरीज

जागरूकता रैली निकाल लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

Dhanbad : पूरे देश में सोमवार को ‘विश्व यक्ष्मा दिवस’ मनाया गया. भारत को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार कई अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को धनबाद में स्वास्थ्य विभाग की हो ओर से राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में ANM, सहिया व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. इसके जरिए से लोगों से बीमारी को लेकर सतर्कता बरतने की अपीली की गई. लोगों से आग्रह किया गया कि लगातार दो सप्ताह तक खांसी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बलगम की जांच कराएं.

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि टीबी से पीड़ित मरीज की उचित देखभाल और समय पर इलाज से बीमारी पर जीत हासिल की जा सकती है. विभाग में टीबी जांच की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने पिछले साल के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि जिले में 3815 टीबी मरीज रजिस्टर्ड हैं. मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए यह जरूरी है कि लोग टीबी के बारे में जागरूक हों और सतर्कता बरतें, ताकि इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें : बोकारो : मंईयां योजना के लाभ से वंचित महिलाओं का बेरमो प्रखंड कार्यालय में हंगामा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow