धनबाद: पान दुकान में चोरी, कारोबारियों में रोष
Dhanbad: निरसा में विभिन्न कारोबारियों की बंद दुकानें एक बार फिर से अपराधियों के निशाने पर हैं. रविवार की रात अपराधियों ने शासन बेड़िया मोड़ पर स्थित अशोक मांझी की पान की दुकान में चोरी की. दुकान के ऊपर लगे एस्बेस्टस शीट को तोड़कर चोर अंदर घुसे और दुकान में रखा सारा सामान तथा नगदी लेकर […]
Dhanbad: निरसा में विभिन्न कारोबारियों की बंद दुकानें एक बार फिर से अपराधियों के निशाने पर हैं. रविवार की रात अपराधियों ने शासन बेड़िया मोड़ पर स्थित अशोक मांझी की पान की दुकान में चोरी की. दुकान के ऊपर लगे एस्बेस्टस शीट को तोड़कर चोर अंदर घुसे और दुकान में रखा सारा सामान तथा नगदी लेकर चलते बने. सुबह जब अशोक ने अपनी दुकान खोली तो देखा की दुकान के ऊपर का एस्बेस्टस शीट टूटा हुआ है और गल्ले में रखे लगभग 15-20000 नगदी चोरी कर ली गई है. कुछ कीमती सामान भी दुकान से गायब है. देखते ही देखते आसपास के लोग भी जुट गए और सभी ने चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस को इसका जिम्मेवार बताया. बतातें चलें कि एक दिन पूर्व अपराधियों ने मुगमा मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में अपराधियों को करीब 3 लाख की संपत्ति हाथ लगी थी.
अपराधियों के इस रवैये से स्थानीय दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है. बाजार वासियों का कहना है कि पुलिस रात्रि गश्ती में डंडी मारी कर रही है, जिसके कारण दुकान-प्रतिष्ठान अपराधियों के निशाने पर हैं. बदमाश बेखौफ होकर गैस कटर से शटर को काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते रहे और पुलिस चैन की नींद सोती रही. बता दें कि निरसा में अपराधियों पर कंट्रोल व लोगों की सुरक्षा के लिए 8-10 लोगों का लगा रखा है. मजेदार बात यह कि थानेदार जिन लोगों को क्राइम कंट्रोल के लिए लगा रखा है इतिहास खंगालेंगे तो वे सभी कोयला चोर हैं. इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि थानेदार के रडार पर नहीं बल्कि चोर के रडार पर हैं थानेदार. ऐसे में क्राइम कंट्रोल करने की बात करना बेमानी होगी.
इसे भी पढ़ें – संसद का शीतकालीन सत्र : जॉर्ज सोरोस को लेकर भाजपा विपक्ष पर हमलावर, हंगामा, राज्यसभा स्थगित
What's Your Reaction?