कृषि मंत्री शिल्पी ने पदभार ग्रहण किया, कहा – सप्लाई चेन सिस्टम को करेंगे दुरुस्त
Ranchi: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि पहले तीन चीजों पर फोकस किया जाएगा. सप्लाई चेन सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ कोल्ड स्टोरेज की उपयोगिता पर काम होगा. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को दुरूस्त किया […]
Ranchi: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि पहले तीन चीजों पर फोकस किया जाएगा. सप्लाई चेन सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ कोल्ड स्टोरेज की उपयोगिता पर काम होगा. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को दुरूस्त किया जाएगा. ताकि किसानों के हित में अधिक से अधिक काम हो सके. सहकारी समितियों का संचालन ठीक किया जाएगा. विचौलियों की भूमिका को खत्म किया जाएगा. कृषि विभाग रेवेन्यू जेनरेट करने की कोशिश करेगा. इस क्षेत्र में युवाओं को भी जोड़ा जाएगा. कृषि मंत्री का कृषि सचिव अबुबकर सिद्दीकी ने स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें – शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग बन गए हैं भ्रष्टाचार का गढ़ः बाबूलाल
What's Your Reaction?