नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ

Haryana :   हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनी है. नयाब सैनी ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के सीएम के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह लगातार दूसरी बार है, जब […] The post नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ appeared first on lagatar.in.

Oct 17, 2024 - 17:30
 0  2
नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ
Haryana :   हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनी है. नयाब सैनी ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के सीएम के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह लगातार दूसरी बार है, जब सैनी ने हरियाणा की कमान संभाली है. कार्यक्रम में नायब सैनी के अलावा 13 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. सबसे पहले विधायक अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद कुमार शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर सिंह गंगवा, कृष्ण कुमार बेदी, श्रुति चौधरी, राजेश नागर, गौरव गौतम, आरती सिंह राव ने मंत्री पद की शपथ ली.

लाडवा सीट से कांग्रेस के मेवा सिंह को हराकर सैनी ने हासिल की थी जीत 

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल व अन्य सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के तमाम नेता शामिल हुए. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी. नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से कांग्रेस के मेवा सिंह को मात देकर चुनाव जीता था.

शपथ से पहले माता मनसा देवी मंदिर में टेका था मत्था

नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘आज शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश के अपने समस्त परिवार जनों की खुशहाली के लिए कामना की. मां का आशीर्वाद मुझे निरंतर सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.

 

The post नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow