पलामू: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार
Medininagar: नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के ढेला गांव में बीते एक माह से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीण समस्या समाधान के लिए मंगलवार को पांकी विधानसभा डॉक्टर कुशवाहा शशिभूषण मेहता से गुहार लगाई. ग्रामीणों ने 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग पत्र विधायक को सौंपा. इस दौरान मुखिया पति वीरेंद्र […] The post पलामू: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार appeared first on Lagatar.
Medininagar: नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के ढेला गांव में बीते एक माह से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीण समस्या समाधान के लिए मंगलवार को पांकी विधानसभा डॉक्टर कुशवाहा शशिभूषण मेहता से गुहार लगाई. ग्रामीणों ने 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग पत्र विधायक को सौंपा. इस दौरान मुखिया पति वीरेंद्र कुमार ने विधायक को बताया कि एक महीने से ढेला गांव बिजली समस्या से जूझ रहा है. बिजली रहते हुए भी लो-वोल्टेज के कारण ढिबरी जी रहे हैं. ग्रामीणों की मांग पर मौके पर विधायक ने विद्युत विभाग के जीएम से फोन पर बात की. उन्होंने ढेला के ग्रामीणों की समस्या को अवगत कराते हुए 100 केवीए के जगह पर 200 केवीए ट्रांसफार्मर लगवाने को कहा. जिस पर जीएम ने विधायक को भरोसा दिया कि ढे़ला में 200 केवीए का ही ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. मौके पर संजीव श्रीवास्तव, चंद्रधान साव सोनी, रितेश कुमार, भोला गुप्ता, राजू कुमार, चिकू कुमार, हैदरअली, मुर्तुजा समेत काफी संख्या लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – भूमि सीमांकन के लंबित मामलों पर डीसी ने 9 सीओ को किया शोकॉज समेत बोकारो की 2 खबरें
The post पलामू: बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने विधायक से लगाई गुहार appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?