पीएम मोदी के मन की बात में खादी की बिक्री, नशा मुक्त भारत , गणित ओलंपियाड, पेरिस ओलंपिक,अहोम साम्राज्य पर चर्चा
उन्होंने कहा, इसी वर्ष 9 मार्च को मुझे अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक महान अहोम योद्धा लसित बोरफुकन की सबसे ऊंची प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य मिला था. NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धि हुई […] The post पीएम मोदी के मन की बात में खादी की बिक्री, नशा मुक्त भारत , गणित ओलंपियाड, पेरिस ओलंपिक,अहोम साम्राज्य पर चर्चा appeared first on lagatar.in.
उन्होंने कहा, इसी वर्ष 9 मार्च को मुझे अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक महान अहोम योद्धा लसित बोरफुकन की सबसे ऊंची प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य मिला था.
NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धि हुई है. खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. मन की बात की 112वीं कड़ी में मोदी ने देशवासियों से खादी के कपड़े खरीदने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए आनंद महसूस हो रहा है कि खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
VIDEO | Union Ministers JP Nadda, Rajnath Singh and Amit Shah along with BJP CMs and Deputy CMs listen to PM Modi’s ‘Mann Ki Baat’ at party headquarters in Delhi.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/85CSHfldjc
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
सोचिए, डेढ़ लाख करोड़ रुपये! और जानते हैं, खादी की बिक्री कितनी बढ़ी है? 400 प्रतिशत. प्रधानमंत्री ने कहा कि खादी और हैंडलूम उत्पादों की बढ़ती ब्रिक्री देश में रोजगार के नये अवसर भी पैदा कर रही है और चूंकि, इससे महिलाएं सबसे ज्यादा जुड़ी हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा भी उन्हीं को हो रहा है.
इससे बढ़िया अवसर और क्या होगा खादी खरीदने के लिए
अगस्त के महीने को आजादी का महीना करार देते हुए मोदी ने कहा कि लोगों के पास भांति-भांति के वस्त्र होंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने यदि खादी के वस्त्र नहीं खरीदे हैं, तो वे इस साल से ही इनकी खरीदारी शुरू कर दें. उन्होंने कहा, अगस्त का महीना आ गया है. यह आजादी मिलने का महीना है, क्रांति का महीना है. इससे बढ़िया अवसर और क्या होगा खादी खरीदने के लिए.
पीएम ने मादक पदार्थों के सेवन से जुड़ी चिंताओं पर बात की
‘मन की बात’ की इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने मादक पदार्थों के सेवन से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की. उन्होंने लोगों से भारत को नशा मुक्त बनाने की अपील की. मोदी ने कहा कि नशे की लत के शिकार लोगों की मदद के लिए सरकार ने मानस नामक अभियान की शुरुआत की है, जो मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मानस की हेल्पलाइन और पोर्टल को लॉन्च किया गया था और सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है.
अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत की सफलता का जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पर कॉल करके कोई भी जरूरी सलाह ले सकता है या फिर पुनर्वास से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकता है. उन्होंने लोगों से मादक पदार्थों से जुड़ी जानकारी इस नंबर पर साझा करने का आग्रह भी किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत को मिली सफलता का जिक्र किया और इस स्पर्धा में भारत का नाम रौशन करने वाले छात्रों से संवाद भी किया.
Mathematics Olympiad में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं
उन्होंने कहा, International Mathematics Olympiad में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं और Overall Tally में हमारी टीम top five में आने में सफल रही है. देश का नाम रोशन करने वाले इन छात्रों के नाम हैं पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी. उन्होंने पेरिस ओलंपिक की भी चर्चा की और देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया.
अहोम समुदाय के पूर्वजों को सम्मान देने का सौभाग्य मिलना बहुत बड़ी बात
पीएम मोदी ने हाल ही में UNESCO द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिये जाने वाले असम के अहोम साम्राज्य के चराईदेव मैदाम के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 13वीं शताब्दी के शुरू होकर अहोम साम्राज्य 19वीं शताब्दी की शुरुआत तक चला. इतने लंबे कालखंड तक एक साम्राज्य का बने रहना बहुत बड़ी बात है.
उन्होंने कहा, इसी वर्ष 9 मार्च को मुझे अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक महान अहोम योद्धा लसित बोरफुकन की सबसे ऊंची प्रतिमा के अनावरण का सौभाग्य मिला था. इस कार्यक्रम के दौरान अहोम समुदाय आध्यात्मिक परंपरा का पालन करते हुए मुझे अलग ही अनुभव हुआ था. लसित मैदाम में अहोम समुदाय के पूर्वजों को सम्मान देने का सौभाग्य मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
The post पीएम मोदी के मन की बात में खादी की बिक्री, नशा मुक्त भारत , गणित ओलंपियाड, पेरिस ओलंपिक,अहोम साम्राज्य पर चर्चा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?