पीएम मोदी ने एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का संकल्प

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक दिल्ली के इंपीरियल होटल में हुई. बैठक दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद आयोजित हुई. #WATCH | After the NDA CMs meeting in […]

Feb 21, 2025 - 05:30
 0  1
पीएम मोदी ने एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का संकल्प

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक दिल्ली के इंपीरियल होटल में हुई. बैठक दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद आयोजित हुई.

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हम आगामी सारे चुनाव एक जुट होकर मजबूती से लड़ेंगे,  और देश में मजबूती से काम करेंगे. .भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम की उपस्थिति में हुई बैठक में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए नेताओं ने बिहार, असम, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य विधानसभा चुनावों को एकजुट और मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया.

आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्राबाबू नायडु बैठक में मौजूद थे

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्राबाबू नायडु, डिप्टी सीएम पवन कल्याण, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, आजसू अध्यक्ष सुदे्श महतो,  सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में शासन की रणनीतियों, नीति समन्वय और एनडीए शासित राज्यों में आगामी चुनावों की तैयारियों पर मंथन किये जाने की खबर है.

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने रेखा गुप्ता को बधाई दी

बैठक से पहले आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने रेखा गुप्ता को बधाई दी. कहा कि वह इतिहास रच रही हैं, यह एक खूबसूरत जीत थी. यह मोदी जी, अमित जी और भाजपा कैडर द्वारा की गयी कड़ी मेहनत का परिणांम था. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकारें पीएम मोदी के दिखाये विजन के अनुसार काम करती है.

एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि भाजपा का 21 राज्यों में सरकार बनाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी और हमारी बहन ने सीएम पद की शपथ ली.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow