पीएम मोदी ने कहा, संदेशखाली में दोषियों को बचाने के लिए प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे टीएमसी के गुंडे
Kolkata : प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडे दोषियों को बचाने के लिए संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे हैं. बता दें कि संदेशखाली में टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आने […]
Kolkata : प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडे दोषियों को बचाने के लिए संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे हैं. बता दें कि संदेशखाली में टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप दारी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Prime Minister Narendra Modi addresses an election rally in Barrackpore, West Bengal. Here’s what he said.
“I am giving five guarantees to Bengal. As long as I am here, there will be no religion-based reservation. Nobody will be able to stop… pic.twitter.com/1OAn0k1Eh2
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2024
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Here’s what Prime Minister Narendra Modi said in an election rally in Hooghly, West Bengal.
“I have come here with a scheme PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana. Online registration has started. Modi government will give you 75,000 rupees for putting up… pic.twitter.com/U3TxrndQsB
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2024
टीएमसी के शासन में राज्य में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गये हैं
पीएम मोदी ने आज रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में राज्य में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गये हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक मोदी है, कोई भी सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) को लागू होने से नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा, हम सभी ने देखा है कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली की बहनों और माताओं के साथ क्या किया. टीएमसी के गुंडे अब संदेशखाली में महिलाओं को धमकी दे रहे हैं क्योंकि मुख्य अपराधी का नाम शाहजहां शेख है. टीएमसी संदेशखाली के दोषियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर सामने आये कई कथित वीडियो की पृष्ठभूमि में आयी, जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक स्थानीय नेता ने संदेशखाली की कई महिलाओं से सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाये जिन्हें बाद में टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों के रूप में पेश किया गया. हालांकि, प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर उन वीडियो का जिक्र नहीं किया. पीटीआई-भाषा उन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है, जिनसे पिछले कुछ दिनों से राज्य में राजनीतिक विवाद उबाल पर है.
तृणमूल कांग्रेस के शासन में बंगाल बम बनाने का कुटीर उद्योग बन गया है
यह दावा करते हुए कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में बंगाल भ्रष्टाचार का केंद्र और बम बनाने का कुटीर उद्योग बन गया है, मोदी ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने वोट बैंक की राजनीति के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में वोट बैंक की राजनीति के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, जहां आप श्रीराम का नाम नहीं ले सकते और न ही रामनवमी मना सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस के शासन में हिंदुओं को बंगाल में दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया है.
मोदी कहता है हर घर जल, टीएमसी कहती है हर घर बम
पीएम मोदी ने बैरकपुर के बाद हुगली में भी सभा को संबोधित किया. कहा कि यहां माफिया राज है. मोदी कहता है हर घर जल, टीएमसी कहती है हर घर बम. यहां एक बम धमाका हुआ था. यहां मां, बहन बेटियों का जीना मुश्किल हो गया है. कहा कि आप संदेशखाली देख सकते हैं. मैं गारंटी देता हूं कि किसी भी टीएमसी तानाशाह को बख्शा नहीं जायेगा. टीएमसी ने बंगाल के युवाओं को धोखा दिया है. राज्य में पेपर लीक हो रहे हैं. इसका असर हर किसी पर पड़ रहा है. उनके नेता जेल में हैं. नकदी का पहाड़ बरामद हुआ है. क्या आप टीएमसी को सज़ा नहीं देंगे? क्या उन्हें एक भी सीट जीतने का अधिकार है?
What's Your Reaction?