बजट में मध्यम वर्ग के लिए आयकर में बड़ी राहतः संजय सर्राफ
Ranchi: संसद मे बजट- 2025-26 प्रस्तुत किया गया. इस पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता सह रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को पुनः संजीवनी देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इस बजट में जनता को राहत देने के […]
Ranchi: संसद मे बजट- 2025-26 प्रस्तुत किया गया. इस पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता सह रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को पुनः संजीवनी देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इस बजट में जनता को राहत देने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. सबसे पहले मध्यम वर्ग के लिए आयकर में बड़ी राहत दी गई है. अब 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव का प्रस्ताव दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए भी कई योजनाएं प्रस्तुत की हैं.
कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. किसानों के लिए सस्ते कर्ज की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अधिक बजट आवंटित किया गया है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए गए हैं. हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ने नए अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की है. 36 जीवन रक्षक दवाइयां पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म किया जाएगा. कैंसर के इलाज की दवाइयां सस्ती होगी. शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं बनाई गई हैं. बजट आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और सामाजिक कल्याण के दृष्टिकोण से सकारात्मक और प्रगतिशील कदम साबित होगा.
इसे भी पढ़ें – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट, कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण,LCD, LED टीवी सस्ते…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=
What's Your Reaction?