बालू तस्करों ने पुलिस को बनाया पंगू, छीन ले गए जब्त JCB व हाइवा, सोमेन, नेपाल समेत 22 पर FIR
Vinit Abha Upadhyay/Saurabh Singh Ranchi : सरायकेला जिला में बालू तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ईचागढ़ इलाके में तस्कर खुलेआम बालू की तस्करी कर रहे हैं और जब पुलिस उन्हें रोकती है तो वे पुलिस से ही उलझ जाते हैं. पुलिस वालों […]
Vinit Abha Upadhyay/Saurabh Singh
Ranchi : सरायकेला जिला में बालू तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ईचागढ़ इलाके में तस्कर खुलेआम बालू की तस्करी कर रहे हैं और जब पुलिस उन्हें रोकती है तो वे पुलिस से ही उलझ जाते हैं. पुलिस वालों से धक्का मुक्की की जाती है और पुलिस की हिरासत में बैठे आरोपियों को पुलिस के सामने से उतार लिया जाता है. मामला सोमवार का है. जहां बालू तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस की कार्रवाई में न सिर्फ बाधा डाली गई बल्कि पुलिस द्वारा बालू की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली जेसीबी को भी पुलिस के सामने से ले गए. पूरे घटना के बाद ईचागढ़ थाना प्रभारी के फर्द बयान पर सोमेन महतो, नेपाल महतो तबरेज आलम और लालटू गुप्ता समेत अन्य 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
प्राथमिकी के मुताबिक, ईचागढ़ थाना को यह सूचना मिली कि बकलतोड़िया इलाके में करीब 50 हजार स्कवायरफीट बालू का अवैध स्टॉक किया गया है और उसे हाइवा के जरिए लोड कर बेचा जा रहा है. इस सूचना पर छापेमारी की गई. फिर एक हाइवा और जेसीबी को जब्त कर थाना लाने के लिए पुलिस दल बढ़ी. लेकिन बालू तस्करों ने पुलिस बल को रास्ते में ही रोक लिया और पुलिस ने जिन गाड़ियों को जब्त किया था न सिर्फ उसे अपने साथ ले गए, बल्कि बालू की तस्करी में शामिल होने के आरोप में जिन चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा था, उन्हें भी पुलिस वालों के सामने से छुड़ा कर ले गए.
इसे भी पढ़ें –शराब घोटाला मामला : केजरीवाल को राहत नहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ाई
What's Your Reaction?