बॉक्सिंग डे टेस्ट : सैम कोनस्टास और विराट कोहली में भिड़ंत, हुई बहस, ICC करेगी जांच

सैम कोनस्टास से भिड़ना विराट को पड़ सकता है महंगा, आईसीसी करेगा कार्रवाई  LagatarDesk :  टीम इंडिया के लिए आज का दिन बुरा साबित हो रहा है. एक तरफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने भारत के छक्के छुड़ा दिये. वहीं दूसरी तरफ सैम कोनस्टास से भिड़ना विराट […]

Dec 27, 2024 - 05:30
 0  3
बॉक्सिंग डे टेस्ट : सैम कोनस्टास और विराट कोहली में भिड़ंत, हुई बहस, ICC करेगी जांच

सैम कोनस्टास से भिड़ना विराट को पड़ सकता है महंगा, आईसीसी करेगा कार्रवाई 

LagatarDesk :  टीम इंडिया के लिए आज का दिन बुरा साबित हो रहा है. एक तरफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने भारत के छक्के छुड़ा दिये. वहीं दूसरी तरफ सैम कोनस्टास से भिड़ना विराट कोहली को महंगा पड़ सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की जांच में अगर विराट कोहली दोषी पाये जाते हैं तो उन पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं अगर सैम की गलती होगी तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

विराट सामने से आते समय कोनस्टास के कंधे को करते हैं हिट 

दरअसल  ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली सामने से चलकर आते हैं और सैम कोनस्टास को अपने कंधे से मारते हैं. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो जाती है. बात इतनी बढ़ गयी कि उस्मान ख्वाजा और अंपयार को बीच में आना पड़ा. विराट और सैम की भिड़त की वजह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर माहौल काफी गरमा गया. विराट कोहली ने जानबूझकर सैम को हिट किया या उनसे यह अनजाने में हुआ, ICC इसकी जांच करेगी. जांच में जिस खिलाड़ी की गलती पायी जायेगी, उसके खिलाफ आईसीसी कार्रवाई करेगा.

जानें क्या है आईसीसी के नियम

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी के साथ तरह से फिजिकल होना मना है. इस तरह की घटनाओं में खिलाड़ी लेवल टू के तहत दोषी माने जाते हैं. खिलाड़ी को या तो तीन से चार डिमेरिट पाइंट का खामियाजा भुगतना पड़ता है. नहीं तो फिर सस्पेंड होना पड़ सकता है. हालांकि आईसीसी क्या कार्रवाई करेगा, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. पूर्व टेस्ट अंपायर साइमन टफेल की मानें तो इस मामले में आईसीसी ज्यादा सख्त कार्रवाई नहीं करेगा. यानी दोनों खिलाड़ी सस्पेंड होने से बच सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow