बोकारो : कसमार में पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर सहित अन्य खबरें
Kasmar (Bokaro) : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सभागार में आगामी 25 अगस्त से 27 अगस्त तक चलनेवाले पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेविका, सहिया एवं ग्रामीणों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो की उपस्थिति में पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग […] The post बोकारो : कसमार में पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर सहित अन्य खबरें appeared first on lagatar.in.
Kasmar (Bokaro) : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार के सभागार में आगामी 25 अगस्त से 27 अगस्त तक चलनेवाले पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेविका, सहिया एवं ग्रामीणों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो की उपस्थिति में पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के एमटीएस शैलेश ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में पोलियो बीमारी के विषय में विस्तार से बताया गया.
एफएम रौशन कुमार ने कर्मियों को अपने प्रतिदिन के कार्य के विषय में जानकारी देते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील की. एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन द्वारा पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान बूथ के दिन टैली शीट भरने, दवा का उठाव, समय बूथ समय खोलने एवं माइक्रोप्लान अनुसार सही से कार्य करने, हाउस मार्किंग ठीक से करने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम कसमार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गाँव की सेविका एवं वोलेन्टियर उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर नुक्कड़ नाटक
राह सोसाइटी खैराचातर की ओर से बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के आठ गांवों में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर बुधवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस दौरान ग्रामीणों को मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि अब 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को झारखंड सरकार हर महीने एक हजार रुपये की सम्मान राशि उनके एकाउंट में भेजेगी. संस्था के टीम लीडर कुमार गौरव ने बताया कि अभियान का समापन 17 अगस्त को होगा. जरीडीह प्रखंड के कल्याणपुर, बाराडीह, गांगजोरी, चिलगड्डा, अराजु, अरालडीह, बरमसिया एवं टोंडरा में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. मौके पर नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकार हबीब नाज, रामकिसुन महतो, टीम लीडर कुमार गौरव, सुनील कालिंदी, किशोर कालिंदी, पायल, सावित्री, गौतमी व अन्य लोग मौजूद थे.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा शोभा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जरीडीह के अराजू स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में में तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा उत्क्रमिक उच्च विद्यालय अराजू से बाजारटांड़ तक निकाली गयी. स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष से वातावरण को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया. सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा झंडा था. तिरंगा शोभा यात्रा में भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक, स्कूल की प्राचार्या अनिता देवी, जिलानी अंसारी, शिवम दुबे, मनोज सिंह निताय साव, संतोष कुमार नायक, चिकू मेहता, चंदन गोस्वामी, अशोक ठाकुर समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेम रजक व अन्य ग्रामीण शामिल थे
The post बोकारो : कसमार में पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर सहित अन्य खबरें appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?